Brock Lesnar के WWE में बने रहने पर बहुत बड़ी जानकारी सामने आई, दिग्गज ने दिया बड़ा अपडेट

brock lesnar wwe future update
दिग्गज ने ब्रॉक लैसनर के WWE में बने रहने को लेकर बड़ा बयान दिया

Brock Lesnar: ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) को लेकर इन दिनों खबरें बन रही हैं कि वो रेसलमेनिया (WrestleMania 39) के बाद WWE छोड़ सकते हैं। Xero News ने हाल ही में रिपोर्ट करते हुए कहा था कि शायद लैसनर ने कंपनी के साथ कॉन्ट्रैक्ट को एक साल के लिए बढ़ा दिया है। अब रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने द बीस्ट के भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है।

The Jim Cornette Experience पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर जिम कॉर्नेट ने उम्मीद जताई है कि Brock Lesnar शायद कंपनी नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा:

"ब्रॉक लैसनर लोगों ये कहते फिर रहे थे कि वो शायद रेसलिंग को अलविदा कह सकते हैं, लेकिन क्या वो कॉन्ट्रैक्ट में मोल-भाव करने का एक तरीका था या फिर स्थिति ऐसी थी कि जब कंपनी ऑफिशियल्स से उनसे ब्रे वायट के साथ काम करने के लिए कहा, तब उन्होंने कहा होगा, 'मुझे नहीं लगता कि मैं ज्यादा समय तक यहां रहना चाहूंगा।' अगर लैसनर WWE के साथ बने रहते हैं तो बिना कोई संदेह उन्हें WrestleMania में ओमोस पर जीत मिलेगी। अगर वो कंपनी छोड़ने वाले हैं तो किसी ना किसी तरीके से ओमोस को मजबूत दिखाने की कोशिश की जा सकती है।"

youtube-cover

Jim Cornette ने WWE WrestleMania में Brock Lesnar के प्रतिद्वंदी पर बयान दिया

The Jim Cornette Experience पॉडकास्ट के इसी एडिशन पर जिम कॉर्नेट ने ओमोस की Brock Lesnar के खिलाफ जीत की संभावना पर चर्चा करते हुए कहा:

"इस तरह की परिस्थितियों में मुझे नहीं लगता कि वो ब्रॉक लैसनर को हरा पाएंगे। ओमोस कभी आंद्रे द जायंट की तरह नहीं बन पाएंगे। मुझे नहीं लगता कि आज के दौर और इस उम्र में वो ऐसा कर पाएंगे। वो लंबे और तगड़े हैं, शायद बॉडीगार्ड और एक टैग टीम पार्टनर के तौर पर अच्छा कर सकते हैं, लेकिन जब वो अकेले होंगे तब वो ज्यादा समय तक अच्छा नहीं कर पाएंगे।"

WrestleMania 39 की इस स्टोरीलाइन में अभी तक 7 फुट 3 इंच लंबे नाइजीरियन जायंट को काफी मजबूत दिखाया गया है, लेकिन कॉर्नेट का कहना है कि वो कभी आंद्रे द जायंट की बराबरी नहीं कर पाएंगे। ऐसा संभव है कि उनके मैच की समयसीमा को काफी छोटा रखा जाए।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।