John Cena: WWE सुपरस्टार जॉन सीना (John Cena) ने फास्टलेन (Fastlane) में एक टैग टीम मैच में हिस्सा लिया था। यह मैच मेन इवेंट से पहले हुआ था। इस मैच में उनके साथ एलए नाइट (LA Knight) थे और इनका मुकाबला ब्लडलाइन (Bloodline) के सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जिमी उसो (Jimmy Uso) से हुआ था। रेसलिंग दिग्गज जिम कॉर्नेट (Jim Cornette) ने अब इस मैच के अंत में जॉन सीना के ना होने का कारण बताया है।
Jim Cornette Experience के हालिया एपिसोड में जिम ने बताया कि सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा का लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच इसलिए आखिरी में हुआ क्योंकि कोई उस मैच के बाद नहीं जाना चाहता था। जिम के मुताबिक इस बात की जानकारी जब जॉन को पड़ी होगी, तो उन्होंने कहा होगा कि उन्हें इस मैच के पहले रिंग में देना चाहिए, ताकि जब तक यह मैच खत्म होगा, वह बाहर जा चुके होंगे। जिम के मुताबिक यह टैग टीम मैच वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से बेहतर था। उन्होंने कहा,
"वह मैच आखिरी में इसलिए नहीं हुआ कि कोई और मैच उसके बाद नहीं हो सकता था, बल्कि इसलिए क्योंकि कोई उसके खत्म होने का इंतजार नहीं कर सकता था। मुझे लगता है कि जब सीना को इसके बारे में जानकारी मिली होगी, तो उन्होंने कहा होगा कि मुझे इनसे पहले जाने दीजिए ताकि जब तक यह मैच खत्म होगा, वह बाहर जा चुके होंगे।"
आप उनकी राय से जुड़ा हुआ पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं:
WWE सुपरस्टार John Cena ने LA Knight के साथ टैग टीम को लेकर अपनी राय साझा की
जॉन सीना ने Fastlane के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया। यहां उन्होंने अपने टैग टीम पार्टनर एलए नाइट के बारे में काफी अच्छी बातें की। उन्होंने पत्रकारों के सवाल भी लिए। इसी कड़ी में उन्होंने एक सवाल का जवाब दिया, जहां उन्होंने एलए नाइट के साथ अपनी टैग टीम के अपराजित होने की बात कही।
जॉन सीना ने दोबारा टैग टीम का हिस्सा बनने की संभावनाओं पर अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा,
"हम अपराजित हैं और मैं इस बारे में यही कहना चाहूंगा। मैं इसको इसी तरह से रखना चाहूंगा। WWE में आप कभी भी किसी चीज के होने की संभावना से इंकार नहीं कर सकते हैं।"