John Cena: एलए नाइट (LA Knight) इस समय WWE के सबसे उभरते हुए स्टार्स में से एक हैं, जिन्होंने फास्टलेन (Fastlane 2023) में जॉन सीना (John Cena) के साथ टीम बनाकर सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) और जिमी उसो (Jimmy Uso) की टीम को मात दी थी। अब जॉन ने नाइट के कैरेक्टर और उनकी सफलता को लेकर बड़ा बयान दिया है।
Fastlane के बाद हुई WWE की प्रेस कॉन्फ्रेंस में John Cena से एलए नाइट के संबंध में सवाल पूछा गया। द चैम्प ने जवाब देते हुए कहा कि नाइट का प्रदर्शन शानदार रहा, जिसके लिए उनकी तारीफ भी की जानी चाहिए।
"मैं सच कह रहा हूं कि मुझे उनके साथ काम करके बहुत अच्छा लगा। हम सभी ने उस मैच को देखा और महसूस किया कि एलए नाइट का कैरेक्टर बहुत खास है। फैंस मुझे जानते हैं कि मैं प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री से प्यार करता हूं और मुझे तब बहुत अच्छा महसूस होता है जब लोग मेहनत करते हुए यहां अपनी नई पहचान बनाते हैं। एलए नाइट ने भी पहचान हासिल कर ली है और मैंने अंत में उनके प्रति सम्मान दिखाना चाहा। वो सबकुछ असली लग रहा था, इसलिए मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि वो लम्हा मेरे लिए यादगार रहा।"
WWE Fastlane के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में LA Knight ने John Cena के प्रति सम्मान दिखाया
इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में एलए नाइट ने भी John Cena के प्रति सम्मान दिखाया। उन्होंने Fastlane में द ब्लडलाइन के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद जॉन सीना का हाथ ऊपर उठाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया था।
उन्होंने कहा:
"जब कोई आपका सम्मान हासिल कर ले तो आपको उनकी तारीफ जरूर करनी चाहिए। जॉन सीना ने इस कंपनी में सबकुछ हासिल किया है। अगर आप मेरे करियर पर नज़र डालेंगे तो मेरे यहां रहने का कोई मतलब नहीं, लेकिन साथ ही मैं यहां आने के बाद अपने करियर में एक वजह ढूंढ पाया हूं क्योंकि मैंने मेहनत करते हुए एक-एक कदम आगे बढ़ाया है। मेरे लिए उनके प्रति सम्मान दिखाना जरूरी था क्योंकि उन्होंने इस इंडस्ट्री में बहुत कुछ हासिल किया है, इसके बावजूद वो रिंग में मेरे साथ खड़े रहे।"
Edited by Aakanksha