WWE में John Cena और Roman Reigns के बीच भविष्य में हो सकता है मैच, रेसलिंग दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

Ujjaval
दिग्गज ने जॉन सीना और रोमन रेंस के मैच की संभावना पर बात की
दिग्गज ने जॉन सीना और रोमन रेंस के मैच की संभावना पर बात की

Roman Reigns & John Cena: WWE में रोमन रेंस (Roman Reigns) और जॉन सीना (John Cena) के बीच बड़ा इतिहास रहा है। फैंस को उनकी स्टोरीलाइन काफी ज्यादा पसंद आई। स्मैकडाउन (SmackDown) के हालिया एपिसोड में रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच मैच के संकेत मिले थे। कोनन (Konnan) ने अब सीना और रोमन के बीच आने वाले समय में मैच होने की संभावना पर बड़ा बयान दिया।

Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर रेसलिंग दिग्गज कोनन ने जॉन सीना और रोमन रेंस के बीच भविष्य में मैच को लेकर बात की। उनका मानना है कि WWE अभी इस स्टोरीलाइन को बचाकर रख रहा है और आगे जाकर दोनों ही रेसलर्स के बीच दोबारा मैच हो सकता है। उन्होंने दिग्गजों के बीच धमाकेदार मुकाबले की संभावना को लेकर बात करते हुए कहा,

"मुझे लगता है कि जॉन सीना का आगे जाकर रोमन रेंस से सामना हो सकता है।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover

रोमन रेंस की अभी एलए नाइट के साथ स्टोरीलाइन चल रही है। SmackDown के आखिरी एपिसोड में रोमन रेंस ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की थी। उन्होंने जॉन सीना को कंफ्रंट किया था क्योंकि उन्हें लगा था कि 16 बार के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन अब उन्हें चैलेंज करेंगे। ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला।

जॉन सीना ने बताया कि वो रोमन रेंस को चुनौती नहीं देने वाले हैं। एलए नाइट ने आकर रेंस को कंफ्रंट किया। दोनों ने एक-दूसरे पर निशाना साधा। मेन इवेंट में एलए नाइट को सोलो सिकोआ पर सिंगल्स मैच में बड़ी जीत मिली। मैच के बाद रोमन रेंस ने आकर नाइट पर स्पीयर लगाया और अब लग रहा है कि दोनों के बीच Crown Jewel 2023 में मैच होगा।

WWE में Roman Reigns और John Cena के बीच आखिरी मैच कब हुआ था?

youtube-cover

रोमन रेंस और जॉन सीना के बीच आखिरी मैच SummerSlam 2021 में देखने को मिला था। दोनों ही दिग्गज रेसलर्स यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में आमने-सामने आए थे। इस मुकाबले में दोनों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। अंत में रेंस ने जॉन को पराजित करते हुए अपने टाइटल को रिटेन रखा। देखना होगा कि सीना और रेंस कब दोबारा आमने-सामने आते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Be the first one to comment