Roman Reigns and Logan Paul: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) 2022 में रोमन रेंस (Roman Reigns) और लोगन पॉल (Logan Paul) के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। इस मैच को लेकर बात करते हुए रेसलिंग दिग्गज डिस्को इंफर्नो (Disco Inferno) ने अपनी राय रखी है और बताया है कि लोगन पॉल ने पहले अच्छा काम किया है और वो यह चीज़ जारी रख सकते हैं।कुछ समय पहले डिस्को इंफर्नो Keepin' It 100 पॉडकास्ट पर नजर आए थे। इसी दौरान WCW दिग्गज ने बताया कि लोगन पॉल काफी अच्छे सुपरस्टार हैं और वो जरूर रोमन रेंस के खिलाफ शानदर मैच देंगे। उन्होंने सोशल मीडिया स्टार की तारीफ करते हुए कहा,"लोग यह भूल जाते हैं कि लोगन पॉल ने द मिज़ के खिलाफ कितना शानदार काम किया था। हर कोई किसी कारण से उस बारे में भूल गया है। उन्होंने उस मौके पर शो में सभी का दिल जीता था। वो जरूर ही आने वाले शो में सबसे अच्छा प्रदर्शन करेंगे क्योंकि उनसे उम्मीदें बहुत कम हैं और लोगन पॉल ने जब भी प्रदर्शन किया है, उन्होंने हर बार सभी की उम्मीदों से बेहतर काम किया है।"आप नीचे वो पूरा वीडियो देख सकते हैं:रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर असल में रोमन रेंस और लोगन पॉल के मैच को बुक करने के कारण WWE से निराश हैंडिस्को इंफर्नो ने जरूर लोगन पॉल की जमकर तारीफ की है। हालांकि, बिल एप्टर को रोमन रेंस और लोगन पॉल के बीच मैच बुक करने का आईडिया पसंद नहीं आया Sportskeeda Wrestling के रिजु दासगुप्ता से बात करते हुए उन्होंने कहा था,"मुझे पता है कि रोमन रेंस बनाम लोगन पॉल जरूर ही WWE पर पूरी दुनिया से लोगों का ध्यान आकर्षित करेगा। हालांकि, एक असली WWE फैन को अच्छा नहीं लगेगा कि यह मैच होने जा रहा है। मेरे हिसाब से लोगन पॉल को उस जगह पर नहीं लाना चाहिए था जहां सैथ रॉलिंस या यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप बॉबी लैश्ले ने पहुंचने के लिए बहुत कठोर परिश्रम किया है।"WrestlePurists@WrestlePurists“Be so good that nobody can take your spot.I don’t care who they bring in, you can bring in anyone, and they ain’t going to take the Tribal Chief’s spot.”- Roman Reigns on Celebrities coming into WWE(via SecondsOut)29427अब देखना रोचक रहेगा कि लोगन पॉल Crown Jewel में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं, क्योंकि WWE ने उनपर भरोसा करके बहुत बड़ा दांव खेला है। उन्हें जरूर फैंस को बढ़िया तरह से जवाब देना होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।