Dutch Mantell: WWE की पूरी जिम्मेदारी अब ट्रिपल एच (Triple H) के पास है। उनके सत्ता में आने के बाद कई बदलाव कंपनी में हो गए। कुछ रिलीज हुए सुपरस्टार्स की वापसी हो गई। इस लिस्ट में बड़े नाम शामिल रहे। इन सभी निर्णयों में स्टैफनी मैकमैहन (Stephanie McMahon) और निक खान (Nick Khan) का हाथ भी रहा होगा। रेसलिंग दिग्गज डच मेंटल (Dutch Mantell) ने सीएम पंक (CM Punk) की WWE में वापसी को लेकर अपनी बात रखी है।
AEW सुपरस्टार सीएम पंक को लेकर दिग्गज डच मेंटल का बड़ा बयान सामने आया
सीएम पंक इस समय AEW में काम कर रहे हैं। साल 2014 में पंक ने WWE को छोड़ दिया था। वैसे कहा जाता है कि ट्रिपल एच के साथ पंक के अच्छे संबंध नहीं रहे थे। हाल ही में खबर सामने आई कि टोनी खान और पंक के बीच भी कुछ खास नहीं चल रहा है। Sportskeeda Wrestling पर बात करते हुए डच मेंटल ने कहा,
WWE में आने से सीएम पंक को सिर्फ ट्रिपल एच रोक सकते हैं। वैसे भी WWE को पंक की कोई जरूरत नहीं है। अगर तीन महीने पहले की बात होती तो शायद पंक की जरूरत पड़ती लेकिन अब ऐसा नहीं है। मुझे लगता है कि ट्रिपल एच और पंक के बीच जो भी दिक्कतें हैं वो दूर हो सकती है। हालांकि इसके बाद भी पंक की जरूरत नहीं पड़ेगी।
पंक के फ्यूचर को लेकर अभी तक ऐसा कुछ सामने नहीं आया है। अगर ट्रिपल एच के साथ उनके संबंध अच्छे रहते तो शायद WWE में पंक की वापसी हो सकती थी। फिलहाल तो उनका WWE में आना बहुत मुश्किल लग रहा है। AEW में भी वो अच्छा काम कर रहे हैं। पंक का AEW में धमाकेदार डेब्यू हुआ था। हालांकि WWE ने भी गेम खेल दिया था। पंक की वापसी के दूसरे दिन ही ब्रॉक लैसनर की वापसी करा दी गई थी। विंस मैकमैहन ने जबरदस्त दिमाग अपना उस दौरान लगाया था। ट्रिपल एच के काम से भी इस समय सभी खुश नज़र आ रहे हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।