WWE WrestleMania में फेमस Superstar को Roman Reigns के खिलाफ हार से बचा सकते हैं मौजूदा चैंपियन, रेसलिंग दिग्गज का आया बयान

WWE WrestleMania XL इस बार यादगार रहने वाली है
WWE WrestleMania XL इस बार यादगार रहने वाली है

WWE WrestleMania 40: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) को लेकर रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है। द रॉक (The Rock) और रोमन रेंस (Roman Reigns) भी अब एक हो गए हैं। इसी बीच बिल एप्टर (Bill Apter) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की मदद से कोडी रोड्स (Cody Rhodes) अपनी स्टोरी को फिनिश कर सकते हैं।

Ad

WrestleMania 40 के लिए सामान्य ने रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच का ऐलान कर दिया है, हालांकि WWE इस मैच को लेकर कई ट्विस्ट प्लान कर सकता है, जिसमें वो द रॉक को स्पेशल गेस्ट रेफरी भी बना सकते हैं। इसको लेकर बिल एप्टर ने कहा है कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स के मेन इवेंट में द रॉक इंटरफेयर कर सकते हैं, इस दौरान सैथ रॉलिंस उनकी मदद करने के आ सकते हैं।

UnSKripted पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में बिल एप्टर ने कहा है कि उन्हें नहीं लगता कि रोमन रेंस और रॉक के बीच मैच का प्लान कैंसिल होने के बाद कंपनी आंद्रे द जायंट-हल्क होगन के WrestleMania 3 के मैच जैसा कुछ करेगी। उन्होंने कहा,

"मुझे नहीं लगता है कि ये आंद्रे द जायंट-हल्क होगन के जैसा है। मुझे लगता है कि रोमन रेंस और कोडी रोड्स के मैच में द रॉक जरूर शामिल होंगे। शायद वो इस मैच में स्पेशल रेफरी के रूप में देखे जा सकते हैं। इस दौरान कोडी रोड्स को बचने के लिए सैथ रॉलिंस आ सकते हैं। उनकी मदद से कोडी रोड्स टाइटल जीतने में सफल हो सकते हैं। मुझे लगता है कि WWE कुछ इसी तरह का प्लान बना रहा है।"

youtube-cover
Ad

WWE SmackDown शो में नज़र आएंगे The Rock

SmackDown का आगामी शो काफी ज्यादा यादगार रहने वाला है। शो में द रॉक भी नजर आने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने कोडी रोड्स और सैथ रॉलिंस को धमकी भी दी है। उन्होंने कहा,

"अपने आसपास के शोर को सुनो! जब हम जंगल में आते हैं, तो लोग खुद को बचाने के लिए छुप जाते हैं। आपने इस बार गलत लोगों से दुश्मनी ले ली है। आप और आपके दोस्तों को पता नहीं है, अब क्या हो सकता है। पूरी दुनिया जान गई है कि अब पीपल्स चैम्प और ट्राइबल चीफ एक हो गए हैं।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications