WWE Superstar का Roman Reigns, Randy Orton या CM Punk से WrestleMania में होना चाहिए मैच, रेसलिंग दिग्गज ने अपनी राय रखी सामने

Ujjaval
WWE WrestleMania में कोडी रोड्स के मैच को लेकर दिग्गज का बयान
WWE WrestleMania में कोडी रोड्स के मैच को लेकर दिग्गज का बयान

Cody Rhodes & Roman Reigns: WWE रेसलमेनिया (WrestleMania 40) के लिए अभी से काफी ज्यादा हाइप बनी हुई है। शो के आयोजन में कुछ महीने बचे हुए हैं। रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड द्वारा कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) की दुश्मनी शुरू हुई है। इसी को लेकर रेसलिंग दिग्गज ने बड़ा बयान दिया और रोड्स को कई टॉप रेसलर्स के खिलाफ रेसलमेनिया (WrestleMania) में देखने की इच्छा जताई।

Ad

The Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर Hall of Famer टेडी लॉन्ग और बिल एप्टर नज़र आए। इसी बीच बिल ने बताया कि वो कोडी रोड्स और शिंस्के नाकामुरा की स्टोरीलाइन को जल्द ही खत्म होते हुए देखना चाहेंगे। उनके अनुसार यह कहानी अगले प्रीमियम लाइव इवेंट में खत्म होनी चाहिए। दिग्गज रेसलिंग जनर्लिस्ट ने यह भी बताया कि वो अमेरिकन नाईटमेयर को रोमन रेंस, रैंडी ऑर्टन या सीएम पंक के खिलाफ WrestleMania 40 में देखना चाहेंगे। उन्होंने कहा,

"मैं उन्हें शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ छोटी स्टोरीलाइन में देखना चाहूंगा, शायद अगले प्रीमियम लाइव इवेंट (Royal Rumble 2024) तक यह सही रहेगा। अगर हम WrestleMania 40 की बात कर रहे हैं, तो फिर मुझे लगता है कि कोडी रोड्स vs रोमन रेंस, कोडी रोड्स vs रैंडी ऑर्टन या कोडी रोड्स vs सीएम पंक काफी अच्छे मैच रहेंगे। वो दोनों (सीएम पंक और कोडी रोड्स) दूसरी बड़ी कंपनी AEW से आए हैं।"

आप नीचे पूरी वीडियो देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE दिग्गज Cody Rhodes और Roman Reigns के बीच मैच बुक होने के संकेत मिल चुके हैं

WrestleMania 39 में रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच मैच हुआ था। इस अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल टाइटल मैच में रेंस ने चीटिंग से जीत दर्ज की थी। इसी के बाद से फैंस अमेरिकन नाईटमेयर को रेंस के खिलाफ दोबारा देखना चाहते हैं। अभी तक यह मुकाबला संभव नहीं हो पाया है लेकिन इसके दोबारा होने के संकेत मिल गए हैं।

रोमन रेंस और कोडी रोड्स के बीच SmackDown के एक एपिसोड में स्टेज एरिया पर स्टेयरडाउन हुआ था। इसके अलावा कुछ हफ्तों पहले रोड्स ने ब्लू ब्रांड में आकर ब्लडलाइन पर हमला किया था। WWE समय-समय पर रोमन और रोड्स के बीच मैच के संकेत दे रहा है। Royal Rumble 2024 के बाद दोनों के बीच दुश्मनी दोबारा शुरू हो सकती है।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications