पूर्व WWE चैंपियन के बजाय फेमस Superstar की मदद के लिए पुराने दुश्मन को आना चाहिए सामने, रेसलिंग दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

WWE में पूर्व चैंपियन की वापसी को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
WWE में पूर्व चैंपियन की वापसी को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

WWE: WWE SmackDown: New Year's Revolution को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इसी बीच WWE ने ऐलान किया है कि प्रिटी डेडली (Pretty Deadly) का सामना करने के लिए बुच (Butch) को एक पार्टनर की तलाश करनी होगी। इस ऐलान के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि न्यू ईयर के शो पर शेमस (Sheamus) WWE में वापसी कर सकते हैं। रेसलिंग दिग्गज बिल एप्टर (Bill Apter) का कहना है कि टायलर बेट (Tyler Bate) इसके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकते हैं।

Ad

हाल में ही बिल एप्टर ने Smack Talk के लेटेस्ट एपिसोड में इस मैच को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैच के लिए टायलर बेट एक बेहतर ऑप्शन हो सकते हैं क्योंकि हाल के समय में बुच एक कैरेक्टर चेंज से गुजर रहे हैं। ऐसे में सभी का ध्यान बुच के पूर्व दुश्मन टायलर बेट की तरफ नहीं रहेगा। वहीं, शेमस के रिटर्न से सभी की ध्यान उनकी तरफ हो जाएगा और बुच को नुकसान पहुंच सकता है। उन्होंने कहा,

"अगर इस मैच में शेमस वापसी करते हैं, तो लोगों का ध्यान बुच से हटकर शेमस पर चला जाएगा। अगर इस मैच का हिस्सा टायलर बेट होते हैं, तो ऐसा नहीं होगा। अगर शेमस इस मुकाबले में शामिल होते हैं, तो सभी की नज़र उनपर ही रहेगी।"

बुच के कैरेक्टर चेंज की तुलना एलए नाइट से करने पर उन्होंने कहा कि पूर्व NXT UK चैंपियन ने रेसलिंग स्टाइल में कोई बदलाव नहीं किया है, जिस वजह से वो अपने पुराने कैरेक्टर में ही लग रहे है। उन्होंने कहा,

"एलए नाइट के कैरेक्टर को भी बदला गया था, लेकिन पीट डन और बुच दोनों का रेसलिंग स्टाइल एक जैसा है। इसमें कोई भी बदलाव नहीं है। मुझे ये पसंद आ रहा है।"

youtube-cover
Ad

जल्द ही WWE मेन रोस्टर का हिस्सा बन सकते हैं Tyler Bate

मेन रोस्टर पर जल्द ही टायलर बेट डेब्यू कर सकते हैं। Wrestling Observer Newsletter ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि कंपनी में उन्हें मेन रोस्टर पर लाने की बात हो रही है। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि टायलर बेट की कद काठी ज्यादा नहीं है, लेकिन ट्रिपल एच को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि टायलर बेट जल्द ही मेन रोस्टर में नज़र आ सकते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications