WWE द्वारा पूर्व चैंपियन को पुश नहीं दिए जाने को लेकर दिग्गज का फूटा गुस्सा, जमकर की आलोचना

WWE में कई बार रेसलर्स को पुश नहीं मिलती है (Photo: WWE.com)
पूर्व टैग टीम चैंपियन को नहीं मिल रहा है पुश (Photo: WWE.com)

Montez Ford Push talked: WWE में हर सुपरस्टार चाहता है कि उसको एक पुश मिले। ऐसा होने पर उसके किरदार को फायदा मिलता है। अब एक दिग्गज ने मौजूदा WWE सुपरस्टार की पुश को लेकर बात की है और उसको पुश ना दिए जाने पर कंपनी की आलोचना भी की है। दरअसल, Sportskeeda के शो स्मैकटॉक (SmackTalk) के दौरान पूर्व मैनेजर डच मेंटल (Dutch Mantell) ने द स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के मोंटेज़ फोर्ड को लेकर अपने विचार रखे हैं। उनका मानना है कि उनके पुश को जानबूझकर रोका जा रहा है।

Ad

मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिंस हालिया SmackDown एपिसोड में मोटर सिटी मशीन गन्स के साथ मैच लड़ रहे थे। इसके दौरान DIY के टॉमैसो चैम्पा ने आकर मोंटेज़ फोर्ड पर हमला कर दिया था। इसके कारण यह मैच बेनतीजा खत्म हो गया था। इस नतीजे से नाराज होकर एंजेलो डॉकिंस ने MCMG मेंबर क्रिस सैबिन को थप्पड़ जड़ दिया था। मोंटेज़ ने कुछ समय पहले अपनी बुकिंग को लेकर निराशा जताई थी। अब इस SmackTalk एपिसोड में डच मेंटल ने अपने विचार रखे और माना कि कंपनी ने फोर्ड के साथ गलत किया है। उन्होंने कहा

"उन्होंने क्या किया है। उन्होंने मोंटेज फोर्ड के टर्न को इतने समय तक रोक लिया है कि इसके चलते उन्हें अनजाने में नुकसान हुआ है। मुझे लगता है कि उनपर ट्रिगर पुल करने और आगे जाने देने की बजाय वह कहते रहे कि मुझे नहीं पता। यह कुछ ना करने से ज्यादा बुरा है। इसको करके आप लोगों को नीचे घसीटते हैं क्योंकि आप उनके साथ समय बिता रहे हैं लेकिन उनके लिए कुछ कर नहीं रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि वह अब उतने ज्यादा बड़े स्तर पर हैं, या कम से कम वह थे, कम से कम एक साल पहले।"

आप उनकी बातचीत यहां सुन और देख सकते हैं:

youtube-cover
Ad

WWE में कितनी बार चैंपियन बन चुके हैं मोंटेज़ फोर्ड?

मोंटेज़ फोर्ड ने WWE में पूरे समय एक टैग टीम मेंबर के तौर पर काम किया है। उनके टैग टीम पार्टनर एंजेलो डॉकिंस हैं। इन दोनों ने एक ही बार SmackDown टैग टीम चैंपियनशिप, Raw टैग टीम चैंपियनशिप और NXT टैग टीम चैंपियनशिप जीती है। यह हैरान करने वाली बात है कि दूसरे WWE ट्रिपल क्राउन टैग टीम चैंपियंस ने अबतक वह पुश नहीं प्राप्त की है जिसके वह काबिल हैं। अब देखना होगा कि उन्होंने जिस तरह से अपनी नाराजगी जताई है उसके बाद क्या WWE उन्हें वह पुश देती है जिसके वह काबिल हैं।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications