"WWE उनके लिए सही जगह नहीं है"- मौजूदा AEW चैंपियन के Triple H की कंपनी में कदम रखने की संभावना पर दिग्गज ने दिया चौंकाने वाला बयान

..
AEW से WWE जाएंगे मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन?
AEW से WWE में जाएंगे मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन?

MJF: WWE के पूर्व हेड राइटर विंस रूसो (Vince Russo) का मानना है कि 27 साल के टॉप AEW सुपरस्टार को दुनिया की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी को नहीं जॉइन करना चाहिए। यहां पर रूसो और किसी की नहीं बल्कि मौजूदा AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF की बात कर रहे हैं, जिनका कॉन्ट्रैक्ट साल 2024 में खत्म होने वाला है।

MJF का AEW के साथ कॉन्ट्रैक्ट 1 जनवरी को खत्म होने वाला है। यह माना जा रहा है कि डेविल WWE जॉइन कर सकते हैं। MJF भी कई बार स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन को जॉइन करने की इच्छा जता चुके हैं। इस खबर पर Pounding The Meat पॉडकास्ट में बात करते हुए दिग्गज विंस रूसो ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा,

"क्या वो WWE में जाएंगे? या AEW में ही रहेंगे। यह दो-धारी तलवार की तरह है क्योंकि हर एक रेसलर बड़े स्टेज (WWE) पर जाना चाहता है और सभी जानते हैं कि AEW वह नहीं है। वो (MJF) भी वहां जाना चाहते हैं, उन्हें बिना किसी शक के पैसा भी ज्यादा मिल सकता है, लेकिन वहां वो कुछ भी अपने मन का नहीं कर पाएंगे। MJF जैसे स्टार को भले ही ज्यादा पैसे मिल जाए, लेकिन वो किसी के कंट्रोल में रहकर खुश नहीं रहेंगे।"

विंस रूसो ने MJF को लेकर आगे कहा,

"आप जानते है कि उन्हें हमेशा ही ज्यादा चाहिए होता है। जितना ज्यादा उन्हें मिलेगा, उतना कंट्रोल कंपनी का MJF पर होगा। मैं अगर ईमानदारी से कहूं, तो मेरे हिसाब से WWE, MJF के लिए सही जगह नहीं है। वो उन्हें अपने हिसाब से ढालेंगे। मेरे हिसाब से MJF को कठिन समय देखने मिलेगा, जब उन्हें कंपनी के नियम से मुंह को बंद करके चलना होगा।"

youtube-cover

MJF ने अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns को किया था एक्नॉलेज

MJF ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान मौजूदा अनडिस्प्यूटेड यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि ब्लडलाइन लीडर बहुत ही शानदार हैं। MJF ने टोनी खान की कंपनी को साल 2019 में जॉइन किया था। वो अपनी बेहतरीन माइक स्किल्स और इन-रिंग एक्शन के दम पर जल्द ही रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक बन गए थे। फिलहाल MJF को AEW वर्ल्ड चैंपियन बने 354 दिन से भी ज्यादा हो चुके है। देखना होगा कि MJF का अगला कदम क्या रहेगा।

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications