AEW के वर्ल्ड चैंपियन हुए WWE Superstar Roman Reigns के फैन, ट्राइबल चीफ की तारीफ करते हुए दे दिया बड़ा बयान

WWE दिग्गज पॉल हेमन और रोमन रेंस
WWE दिग्गज पॉल हेमन और रोमन रेंस

Roman Reigns: AEW वर्ल्ड चैंपियन MJF ने हाल ही में अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दे दिया। MJF इस वक्त AEW के टॉप सुपरस्टार्स में से एक बन चुके हैं और उन्होंने नंवबर 2022 में AEW वर्ल्ड टाइटल जीता था। 27 वर्षीय MJF को मौजूदा समय में यह वर्ल्ड टाइटल जीते हुए 300 दिन से ज्यादा हो चुके हैं।

Ad

वहीं, रोमन रेंस WWE में 1000 से ज्यादा दिनों से वर्ल्ड चैंपियन बने हुए हैं। PWI ने कुछ समय पहले 500 बेहतरीन रेसलर्स की लिस्ट जारी की थी। इस लिस्ट में ट्राइबल चीफ को दूसरा जबकि MJF को छठा स्थान मिला था। AEW वर्ल्ड चैंपियन ने हाल ही में WrestlePurists के Ibou को इंटरव्यू दिया।

youtube-cover
Ad

इस दौरान MJF से रोमन रेंस के बारे में पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने द ब्लडलाइन लीडर को शानदार बताया।

"[आप अपनी मानसिकता, अपनी इन-रिंग अप्रोच के बारे में बात करते हैं। मुझे लगता है कि आपका अप्रोच रोमन रेंस से काफी मेल खाता है।] रोमन रेंस शानदार हैं,"- MJF ने कहा।

अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns के बहुत बड़े फैन हैं MJF

Ad

साल 2022 में Barstool Rasslin पॉडकास्ट को दिए इंटरव्यू में MJF ने खुलासा किया था कि वो रोमन रेंस के सबसे बड़े फैन हैं। इस दौरान उन्होंने ट्राइबल चीफ के साथ रिंग शेयर करने को लेकर भी बात की थी। AEW वर्ल्ड चैंपियन का मानना है कि हेड ऑफ द टेबल के खिलाफ उनका मैच काफी बेहतरीन साबित हो सकता है। MJF ने कहा-

"जैसा कि मैंने पहले चर्चा की थी, रोमन का मुझसे बड़ा कोई फैन नहीं है। मुझे लगता है कि हमारे बीच मैच काफी धमाकेदार होगा। मेरा मानना है कि यह फ्रेंडली कम्पटीशन होगा। मैं सैथ रॉलिंस के खिलाफ भी रेसलिंग करना पसंद करता। द मिज़ के खिलाफ भी। वहां कई लोग मौजूद हैं।"

रोमन रेंस को WWE टीवी पर नज़र आए हुए लंबा समय बीत चुका है। रोमन की Fastlane 2023 के बाद होने जा रहे SmackDown के एपिसोड के जरिए आखिरकार टीवी पर वापसी होने जा रही है। वापसी के बाद अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन के अगले फिउड की शुरुआत देखने को मिल सकती है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications