WWE द्वारा अपने बड़े नियम को Roman Reigns के लिए नज़रअंदाज करने पर दिग्गज ने उठाए कड़े सवाल, की जमकर आलोचना

Ujjaval
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस पर साधा निशाना
WWE दिग्गज ने रोमन रेंस पर साधा निशाना

Roman Reigns: WWE दिग्गज रोमन रेंस (Roman Reigns) के पास काफी समय से अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप है। वो पार्ट-टाइमर के तौर पर नज़र आते हैं और लगातार इसे डिफेंड नहीं करते हैं। Wrestling Time Machine पॉडकास्ट पर अब बिल एप्टर ने रोमन रेंस की कड़ी आलोचना करते हुए सैथ रॉलिंस के लगातार चैंपियनशिप डिफेंड करने की तारीफ की।

उन्होंने यहां WWE द्वारा पहले बनाए गए 30 दिन के चैंपियनशिप रूल को लेकर बात की। उन्हें नहीं लगता कि रेंस इस तरह टाइटल डिफेंड करते हुए दिग्गजों के लेवल पर जा पाएंगे। उन्होंने रूल को नज़रअंदाज करने पर सवाल खड़े करते हुए कहा,

"बिल्कुल नहीं, मैं आपको इसका कारण बताता हूं। हल्क होगन कई बार अपने टाइटल को डिफेंड करते थे। ध्यान रखें कि वो एक अलग टाइटल था लेकिन WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को एक वर्ल्ड टाइटल के रूप में देखा जाता है। सैथ रॉलिंस के पास वर्ल्ड टाइटल है और वो इसे लगातार डिफेंड करते हैं। मुझे लगता है कि रोमन रेंस एक अच्छे व्यक्ति हैं और वो शानदार रेसलर भी हैं। वो सबकुछ करते हैं लेकिन अपने टाइटल को लगातार डिफेंड नहीं करते हैं। 30 दिन के रूल को क्या हुआ, जहां आपको 30 दिन के अंतराल में टाइटल को डिफेंड करना होता है और अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो फिर टाइटल आपसे छीन लिया जाता है। मुझे पता नहीं है कि यूनिवर्सल टाइटल के लिए अलग नियम हैं, या नहीं। उन्हें हल्क होगन और ब्रूनो सैमार्टिनो जैसे स्टार्स की श्रेणी में डालना गलत है, क्योंकि यह दिग्गज एक हफ्ते में 4 से 5 बार टाइटल को डिफेंड किया करते थे।"

youtube-cover

रेसलिंग दिग्गज ने Roman Reigns के टाइटल रन के लिए WWE को एक रूल बुक लाने की सलाह दी

दिग्गज रेसलिंग जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने WWE को रूल बुक सामने लाने के लिए कहा, जिससे टाइटल डिफेंस को लेकर चल रहे नियमों का पालन हो सके। उन्होंने कहा,

"हमें WWE में कोई ऐसा व्यक्ति एक समय पर चाहिए, जो एक रूल बुक के साथ सामने आए, ताकि हमें पता चले कि क्या चल रहा है। वो नहीं होना चाहिए, जो राइटर्स करने की कोशिश कर रहे हैं। वो चैंपियन को चैंपियन बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं। हमारे पास NWA में एक पुरानी बुक हुआ करती थी।"

उन्होंने रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस की तुलना करते हुए कहा,

"सैथ रॉलिंस लगातार अपने टाइटल को दांव पर लगाते हैं। वो फाइटिंग चैंपियन हैं। मुझे रोमन रेंस से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन आपको आगे आकर टाइटल को लगातार डिफेंड करना होगा।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now