WWE: डच मेंटल (Dutch Mantell) ने हाल ही में बताया कि कैसे WWE द्वारा द ब्लडलाइन को फिर से साथ में लाया जा सकता है। मेंटल ने इस बार चौंकाने वाला बयान दिया है।रोमन रेंस और उनका परिवार हाल के महीनों में अलग हो गया है, द उसोज़ ने ग्रुप छोड़ दिया है और द ट्राइबल चीफ को धोखा दिया है। हाल ही में संपन्न SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में जे उसो को उनके भाई जिमी ने धोखा दिया था।स्पोर्ट्सकीड़ा रेसलिंग के स्मैक टॉक पर बोलते हुए, मेंटल ने कहा कि ब्लडलाइन के बुजुर्ग परिवार को फिर से एकजुट कर सकते हैं। हालांकि उनका मानना है कि पुनर्मिलन बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगा।क्या चीज उन्हें वापस एक साथ ला सकती है, बड़ों के एक साथ आने और उनकी बड़ी बैठक करने और शो के अंत तक उन्हें वापस एक साथ लाने के बारे में क्या? लेकिन आप जानते हैं कि यह टिकने वाला नहीं है।WWE SummerSlam 2023 में हुए मैच को लेकर मैट हार्डी का बयानमैट हार्डी SummerSlam प्रीमियम लाइव इवेंट में जिमी उसो द्वारा अपने भाई जे को धोखा देने के फैन नहीं थे। द एक्सट्रीम लाइफ ऑफ मैट हार्डी के हालिया एपिसोड में बोलते हुए उन्होंने इस मुद्दे पर अपनी ईमानदार राय दी। मौजूदा AEW स्टार का मानना है कि द उसोज़ एक टीम के रूप में बेहतर काम करते हैं और उन्हें अलग नहीं होना चाहिए था।मुझे लगता है कि जब वो एक-दूसरे के खिलाफ झगड़ने या किसी बड़े पीएलई पर एक बड़ा मैच होने के विपरीत एक साथ होते हैं तो सबसे मूल्यवान होते हैं, लेकिन मैं जिमी को वापस लौटते हुए देखना चाहता हूं और फिर भी किसी तरह से जे की वापसी चाहता हूं। मैं जिमी द्वारा जे को धोखा देने और रोमन के साथ वापस जुड़ने के विचार से भी सहमत नहीं हूं।खैर इस हफ्ते ब्लू ब्रांड के एपिसोड में भी बहुत बवाल देखने को मिला। जे उसो ने रोमन रेंस, सोलो सिकोआ और जिमी उसो को धराशाई कर दिया। अब इनकी स्टोरीलाइन और भी मजेदार हो गई है। आगे जाकर फैंस को कुछ बड़ा सरप्राइज मिल सकते हैं। View this post on Instagram Instagram Post