"वो कभी Roman Reigns को नहीं हरा पाएंगे" - रेसलिंग दिग्गज ने फेमस Superstar के हाथों ट्राइबल चीफ की हार को लेकर की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

cody rhodes should not defeat roman reigns
दिग्गज ने रोमन रेंस को लेकर बड़ा दावा किया

Roman Reigns: कोडी रोड्स (Cody Rhodes) ने रेसलमेनिया (WrestleMania 38) में WWE में वापसी की थी। उन्होंने दावा किया था कि जिस WWE चैंपियनशिप को उनके पिता, डस्टी रोड्स (Dusty Rhodes) कभी नहीं जीत पाए, उसे वो जीतेंगे। उन्होंने इस साल रॉयल रंबल (Royal Rumble) विनर बनने के बाद WrestleMania 39 में रोमन रेंस (Roman Reigns) को चैलेंज किया था, लेकिन अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बनने में नाकाम रहे।

Tuesday With the Taskmaster पॉडकास्ट पर दिग्गज रेसलर केविन सुलिवन से पूछा गया कि अगर कोडी रोड्स कभी इस कहानी का अंत नहीं कर पाए तो क्या होगा। जवाब देते हुए सुलिवन ने कहा:

"ये एक अच्छा आइडिया है क्योंकि उनके पिता ने कभी बेल्ट नहीं जीती थी। वो हमेशा उस तस्वीर को दिखाते हैं, जिसमें उनके हाथों में बेल्ट है। ये सोचने योग्य बात है और मैं रोमन रेंस की कोडी रोड्स के हाथों हार के आइडिया के खिलाफ हूं। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि सैमी ज़ेन की रोमन के खिलाफ हार के बाद स्थिति बदल गई थी। रोड्स को जीत मिली होती तो ज़ेन के फैंस उनके खिलाफ जा सकते थे।"

उन्होंने अपनी बात जारी रखते हुए कहा:

"कोडी रोड्स को उस मैच से बहुत फायदा हुआ क्योंकि वो पहले भी कई सालों तक यहां काम कर चुके थे। वो नई पहचान बनाने के बाद कंपनी में वापस आए। उन्हें अगर जीत मिली होती तो उन्हें एक कॉर्पोरेट चैंपियन के रूप में देखा जाता। मुझे उन्हें हार के लिए बुक करने का फैसला सही लगा। मैं अब देखना चाहूंगा कि WrestleMania 40 में उनका रीमैच बुक किया जाता है या द रॉक, रोमन को चैलेंज करेंगे।"

WWE दिग्गज के अनुसार Roman Reigns को Cody Rhodes के खिलाफ हार नहीं मिलनी चाहिए

The Brand पॉडकास्ट के लेटेस्ट एडिशन पर WWE दिग्गज विंस रूसो ने इस बात पर चर्चा की थी कि किस रेसलर के हाथों Roman Reigns के टाइटल रन का अंत होना चाहिए। रूसो ने कहा कि कोडी रोड्स के हाथों रोमन की हार नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा:

"मैं कोडी रोड्स का सम्मान करता हूं और वो WWE में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। क्या इस बात पर भरोसा किया जा सकता है कि रोड्स के चैंपियन बनने से Raw की रेटिंग्स बेहतर होंगी? सच्चाई यही है कि रेटिंग्स बेहतर नहीं होंगी। जब आपको बिजनेस की दृष्टि से कोई फायदा नहीं होगा तो टाइटल चेंज करवाने का कोई महत्व नहीं रह जाता।"

Quick Links

Edited by Aakanksha
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications