WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार रहा। ओपनिंग सैगमेंट में एक बार फिर रोमन रेंस (Roman Reigns) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) का आमना-सामना हुआ। ये ओपनिंग सैगमेंट कई दिग्गजों को अच्छा लगा और इस लिस्ट में डच मैंटेल का नाम भी शामिल है। SmackTalk में बात करते हुए डच मैंटेल ने रेंस और लैसनर की राइवलरी को लेकर बड़ा बयान दिया है।
WWE SmackDown में रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को जबरदस्त सुपरमैन पंच मारा
रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर ने एक-दूसरे पर कई तरह के आरोप लगाए। इस दौरान पॉल हेमन का रोल भी तगड़ा रहा। अंत में धोखे से रोमन रेंस ने ब्रॉक लैसनर को सुपरमैन पंच मार दिया था। डच मैंटेल ने इस सैगमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा,
इस बार का एंगल काफी अच्छा था और पूरी तरह खुला था। ये कहीं भी जा सकते थे और कुछ भी कर सकते थे। अब आगे की तरफ ये लोग जा सकते हैं। WrestleMania ज्यादा दूर नहीं है तो उस लिहाज से ये सैगमेंट अच्छा रहा। मेरी नजर में ब्रांड स्पिलट का आइडिया अच्छा है। इससे कई नए टैलेंट्स भी उभर कर आते हैं। सभी को रिंग में परफॉर्म करने का मौका मिलता है। कई ऐसे सुपरस्टार है जो अभी तक फैंस के सामने भी नहीं आए है। मुझे नहीं पता कि इन्हें क्यों नहीं लाया जा रहा है।
WWE का अगला पीपीवी Royal Rumble होगा। ब्रॉक लैसनर इस पीपीवी में अपनी WWE चैंपियनशिप को बॉबी लैश्ले के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रोमन रेंस को भी इस पीपीवी के लिए लगभग नया प्रतिद्वंदी मिल गया है। Royal Rumble में रोमन रेंस का मुकाबला सैथ रॉलिंस के साथ यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हो सकता है। WWE द्वारा जल्द ही इस मैच का ऐलान किया जाएगा।
WWE ने लैसनर और रोमन रेंस की राइवलरी अभी खत्म नहीं की है। इस हफ्ते WWE ने संकेत दे दिए कि WrestleMania में इन दोनों के बीच मैच हो सकता है। रोमन रेंस और लैसनर की राइवलरी को अभी तक WWE ने खास अंदाज में भी बिल्ड किया है। इस राइवलरी में आगे बहुत कुछ फैंस को देखने को मिल सकता है।