WWE में John Cena के लिए चुना गया सबसे बेस्ट मैच, Roman Reigns के पूर्व विरोधी से होगी भिड़ंत?

Ujjaval
WWE दिग्गज जॉन सीना के लिए बेस्ट विरोधी कौन होगा? (Photo: WWE.com)
WWE दिग्गज जॉन सीना के लिए बेस्ट विरोधी कौन होगा? (Photo: WWE.com)

John Cena Best Match Picked: WWE Raw के अगले एपिसोड द्वारा जॉन सीना (John Cena) का रिटायरमेंट टूर शुरू होने वाला है। वो पूरे साल परफॉर्म करते हुए नज़र आएंगे। इसी वजह से फैंस उनके अलग-अलग स्टार्स के खिलाफ मैच देखना चाहते हैं। अब रेसलिंग वेटरन बिन हैमिन (Bin Hamin) ने अपनी राय बताते हुए जॉन के लिए सबसे परफेक्ट विरोधी बताया है।

Cafe de Rene पोडक्स्ट पर रेसलिंग दिग्गज बिन हैमिन ने जॉन सीना के लिए सबसे शानदार मैच चुना। उन्होंने बताया कि लोगन पॉल से सीना का मैच कराना जोरदार फैसला होगा। लोगन ने रोमन रेंस, कोडी रोड्स, सैथ रॉलिंस समेत बड़े स्टार्स के खिलाफ खुद को साबित किया है। बिन ने कारण बताते हुए कहा कि लोगन और जॉन दोनों ही मेनस्ट्रीम स्टार हैं और उनकी भिड़ंत WWE को फायदा करा सकती है। उन्होंने कहा,

"ऐसी बातें चल रही हैं कि उनका (जॉन सीना) लोगन पॉल के खिलाफ मैच होगा। हालांकि, संभावित तौर पर इसे रद्द कर दिया गया है। मुझे लगता है कि यह उनके लिए सबसे अच्छा मैच होगा। लोगन पॉल ने जो मैच लड़ा है, उसमें प्रभावित किया है। आप जितनी उनसे उम्मीद लगाते हैं, उससे ज्यादा उन्होंने किया है। जॉन सीना और वो मेनस्ट्रीम बॉक्स ऑफिस रहेंगे, जो रेसलिंग जगत में लड़ सकते हैं। आप उन्हें केविन ओवेंस या एजे स्टाइल्स के साथ अपनी स्टोरी आगे बढ़ाते हुए देखना चाहते हैं? यह सिर्फ रेसलिंग फैंस के लिए हो सकता है।"

बिन हैमिन ने आगे कहा,

"आप उनका गुडबाय टूर देखना चाहते हैं या फिर चाहते हैं कि दुनिया उन्हें देखे। वो पहले से ही एक फेमस मूवी स्टार हैं और इस वजह से उन्हें इसका ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहिए। मुझे नहीं पता कि उनके अलावा WWE में कौन सेलिब्रिटी है, जो उस तरह का मैच दे सकता है, जैसा लोगन पॉल कर सकते हैं।"

youtube-cover

पूर्व WWE स्टार ने जॉन सीना को 2025 के Royal Rumble मैच के विजेता के तौर पर चुना

Cafe de Rene पॉडकास्ट पर ही पूर्व WWE टैग टीम चैंपियन रैने डुप्री ने भविष्यवाणी करते हुए जॉन सीना को Royal Rumble का संभावित विजेता बताया। उन्होंने कारण देते हुए कहा,

"WWE में रहस्य रहते हैं। यह पूरी दुनिया में फैला हुआ ब्रांड है। सीना से लंबे समय तक कौन WWE का फेस रहा है? रिक फ्लेयर भी वो स्टार नहीं थे। इसी वजह से मुझे लगता है कि उन्हें 2025 का मेंस Royal Rumble मैच जीतना चाहिए।"

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications