Roman Reigns: WWE में इस समय कंपनी के दो सबसे बड़े स्टार्स वर्ल्ड चैंपियन हैं। एक तरफ जहां रोमन रेंस (Roman Reigns) अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन हैं। वहीं, सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन हैं। दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर (Bill Apter) ने हाल ही में दोनों में बेहतर वर्ल्ड चैंपियन का चुनाव किया है।
रोमन रेंस ने लगभग साढ़े तीन साल पहले Payback 2020 प्रीमियम लाइव इवेंट में यूनिवर्सल चैंपियनशिप को जीता था। इसके बाद उन्होंने WrestleMania 38 में ब्रॉक लैसनर को हराकर WWE चैंपियनशिप जीती थी। वो दोनों वर्ल्ड चैंपियनशिप को यूनिफाइड करके पहले अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन बने थे। अगर बात सैथ रॉलिंस की करें, तो उन्होंने वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप को Night of Champions 2023 में जीता था।
भले ही रोमन रेंस, सैथ की तुलना में लंबे समय से चैंपियन हों, लेकिन विजनरी ने अपने छोटे चैंपियनशिप रन में लगातार अपने टाइटल को डिफेंड किया है। UnSKripted पॉडकास्ट पर दिग्गज जर्नलिस्ट बिल एप्टर ने दोनों में बेहतर चैंपियन का चुनाव करते हुए कहा,
"रोमन रेंस बहुत ही मजबूत रेसलर हैं। आप यह कह सकते हैं कि वो टाइटल की इज्जत करते हैं। अब मुझे सैथ रॉलिंस भी बहुत ज्यादा पसंद हैं। वो मेरे कुछ पसंदीदा लोगों में से एक हैं। (सैथ की तरह हंसने की नकल उतारते हुए) उनकी कुछ इस प्रकार की चीजें और एंट्री वर्ल्ड चैंपियन जैसी नहीं लगतीं। जब वो रिंग में एंट्री करके गंभीर होकर किसी का सामना करते हैं, तब वर्ल्ड चैंपियन की अनुभूति होती है। वहीं, रोमन रेंस में मेरे हिसाब से वर्ल्ड चैंपियन की क्षवि है। सैथ में स्पोर्ट्स एंटरटेनमेंट वर्ल्ड चैंपियन की झलक है, लेकिन रोमन में प्रोफेशनल रेसलिंग के वर्ल्ड चैंपियन का व्यक्तित्व है।"
WWE में आखिरी बार कब हुआ था Roman Reigns और Seth Rollins का मुकाबला?
WWE Royal Rumble 2022 में रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस आखिरी बार एक-दूसरे से यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए टकराए थे। इस बेहतरीन मैच के अंत में DQ के जरिए रोमन रेंस को हार का सामना करना पड़ा। अभी दोनों मेगास्टार्स वर्ल्ड चैंपियन हैं। Survivor Series 2023 में कंपनी के पास दोनों के बीच चैंपियन vs चैंपियन मैच बुक करने का बेहतरीन मौका था लेकिन WWE ने ऐसा नहीं किया।