"मुझे स्टोरी पसंद नहीं आई"-WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर की स्टोरीलाइन को लेकर दिग्गज ने दिया बड़ा बयान 

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने वापसी की थी
WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने वापसी की थी

WWE स्मैकडाउन (SmackDown) में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर और सैमी जेन (Sami Zayn) का तगड़ा एंगल देखने को मिला था। पूर्व WWE मैनेजर डच मैंटेल ने इस चीज़ को लेकर बड़ा बयान दिया। Sportskeeda Wrestling's Smack Talk पॉडकास्ट पर डच मैंटेल ने ब्लू ब्रांड के एपिसोड को लेकर प्रतिक्रिया दी। डच मैंटेल ने कहा कि जो स्टोरी WWE ने दिखाई वो उन्हें बिल्कुल भी समझ नहीं आई।

पूर्व WWE मैनेजर ने दिया बड़ा बयान

WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉक लैसनर ने वापसी की। सैमी जेन भी उनके सैगमेंट्स में नजर आए। ब्रॉक लैसनर ने रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच पाने के लिए काफी दिमाग यहां पर लगाया। उन्होंने सबसे पहले अपने जाल में सैमी जेन को फंसाया। लैसनर ने शुरूआत से ही जेन को डराना शुरू कर दिया और कहा कि उन्हें इसी एपिसोड में रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच लड़ना चाहिए। लैसनर ने कहा कि जो भी इस मैच को जीतेगा उसके साथ वो Day 1 पीपीवी में मुकाबला करेंगे। WWE ने भी इस मैच को ऑफिशियल कर दिया।

मेन इवेंट में इस मैच से पहले सैमी जेन के ऊपर लैसनर ने खतरनाक अटैक कर दिया था। सैमी जेन इसके बाद लड़ने की हालत में नहीं थे। रोमन रेंस ने एंट्री की और 18 सेकेंड में जीत हासिल कर ली। इस पूरी स्टोरी पर डच मैंटेल ने कहा,

मुझे ये स्टोरी बिल्कुल भी समझ में नहीं आई। सैमी जेन को मैच मिला लेकिन ब्रॉक लैसनर ने उनके ऊपर अटैक कर दिया। मुझे ऐसा लगा था कि इस स्टोरी में और भी कुछ देखने को मिलेगा।यहां कोई भी अच्छी स्टोरी देखने को नहीं मिली।

youtube-cover

पिछले हफ्ते रोमन रेंस के नए प्रतिद्वंदी के लिए बैटल रॉयल मैच हुआ था। इस मैच में सैमी जेन ने जीत हासिल की थी। ब्रॉक लैसनर ने इसका अच्छा फायदा उठाया। सैमी जेन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका मिला लेकिन वो सफल नहीं हो पाए। लैसनर की मदद से रोमन रेंस ने भी आसानी से जीत हासिल कर ली। Day 1 पीपीवी में अब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच देखने को मिलेगा।

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment