WWE Crown Jewel 2023 में होने वाले Roman Reigns vs LA Knight मैच में फेमस Superstar दे सकता है दखल, रेसलिंग दिग्गज ने किया दावा

WWE Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच मैच होना है
WWE Crown Jewel 2023 में रोमन रेंस और एलए नाइट के बीच मैच होना है

Roman Reigns: WWE क्राउन ज्वेल (Crown Jewel 2023) में रोमन रेंस (Roman Reigns), एलए नाइट (LA Knight) के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करेंगे। इस मैच को लेकर फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। इस महामुकाबले को लेकर अब रेसलिंग दिग्गज बिन हैमिन (Bin Hamin) ने बड़ा बयान दिया है। बिन हैमिन ने कहा है कि इस मैच में सोलो सिकोआ (Solo Sikoa) को इंटरफेयर करना चाहिए।

The Monday Locker Room के लेटेस्ट एपिसोड में बिन हैमिन ने रोमन रेंस और एलए नाइट के मैच को लेकर बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस मैच में रोमन रेंस की मदद के लिए सोलो सिकोआ को इंटरफेयर करना चाहिए, ताकि फ्यूचर में मेगास्टार और सिकोआ के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सके। उन्होंने कहा,

"WWE इस मैच को अच्छे से बुक कर सकता है। इस दौरान फैंस को कई फॉल फिनिश भी देखने को मिल सकते हैं। जब फैंस इस मैच को लेकर उत्साहित हो, तब ही सोलो आकर इस मैच को खत्म कर सकते है। मुझे फर्क नहीं पड़ता है कि वो (सोलो सिकोआ) समोअन स्पाइक और स्पीयर हिट करते हैं या किसी अन्य तरह से दखल देते हैं, लेकिन वो (WWE) इस तरह से बुकिंग जरूर कर सकता है। इस मैच के खत्म होने के बाद एलए नाइट, सोलो को लेकर प्रोमो कर सकते हैं। इस प्रोमो में वो सोलो को अपनी हार का जिम्मेदार बता सकते हैं, जिसके बाद इन दोनों स्टार्स के बीच स्टोरीलाइन शुरू हो सकती है।"

youtube-cover

WWE Crown Jewel 2023 में Roman Reigns के भाई Solo Sikoa भी मैच लड़ेंगे

सोलो सिकोआ Crown Jewel प्रीमियम लाइव इवेंट में जॉन सीना के खिलाफ नज़र आएंगे। ये पहली बार होगा, जब सोलो सिकोआ सिंगल्स मैच में जॉन सीना का सामना करेंगे। ये दोनों स्टार्स टैग टीम मैच में एक-दूसरे का सामना कर चुके हैं। इसके अलावा जॉन सीना भी पहली बार Crown Jewel इवेंट में किसी मैच का हिस्सा बनेंगे।

इस मैच में सभी की निगाह जॉन सीना पर टिकी हुई है। जॉन सीना ने पिछले 2000 से ज्यादा दिनों से WWE में सिंगल्स मैच नहीं जीता है। ऐसे में वो अपनी शर्मनाक स्ट्रीक को खत्म करना चाहेंगे। वहीं, सोलो सिकोआ भी इस मैच में खुद को मेन इवेंट स्टार के रूप में साबित करना चाहेंगे।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now