WWE इतिहास: 10 हील टर्न जो 21वीं सदी में सबसे अच्छे थे

WWE इतिहास के हील टर्न जो 21वीं सदी में सबसे अच्छे थे
WWE इतिहास के हील टर्न जो 21वीं सदी में सबसे अच्छे थे

#6 द रॉक ने फैंस से दूरी बना ली

फैंस से दूरी बना ली
फैंस से दूरी बना ली

2002 के SummerSlam में ब्रॉक लैसनर के हाथों हारने के बाद द रॉक रिंग से दूर हो गए लेकिन अगले साल होने वाले WrestleMania XIX से पहले वो वापस आ गए थे। इसकी वजह से उनके किरदार में एक बदलाव देखने को मिला और ये एक ऐसे रॉक का किरदार था जिसकी फैंस ने उससे पहले उम्मीद नहीं की थी।

रॉक ने फैंस से SmackDown के एक एपिसोड में ये पूछा कि क्या वो हील बन जाएं। इसके जवाब में सबने बहुत तेज आवाज की जिसे उनकी सहमति के तौर पर माना गया। इसके बाद द रॉक एक हील के तौर पर रिंग और रिंग के बाहर काम करने लगे जिसने उनके किरदार को फायदा पहुँचाया।

#5 डेनियल ब्रायन ने एजे स्टाइल्स को धोखा दे दिया

youtube-cover

2014 में डेनियल ब्रायन को काफी पसंद किया जाता था और 2018 में वापसी के बाद इन्होंने एजे स्टाइल्स को उनकी WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। इसकी वजह से एजे स्टाइल्स को एक अच्छा विरोधी प्राप्त हुआ पर इसमें कई बदलाव होने वाले थे जिनसे कोई भी इससे पहले परिचित नहीं था।

Survivor Series से एन पहले वाले SmackDown में डेनियल ब्रायन ने चैंपियन को टाइटल के लिए चैलेंज कर दिया। मैच के दौरान रेफरी का ध्यान कुछ पलों के लिए भटक गया और ब्रायन ने उसका फायदा उठाकर एजे स्टाइल्स को एक लो ब्लो हिट कर दिया। इसकी वजह से वो नए चैंपियन बन गए थे।

Quick Links

App download animated image Get the free App now