WWE में होने वाले सभी मैचों की पीछे स्टोरीलाइन होती है और इन स्टोरीलाइन को तैयार क्रिएटिव टीम करती है। किसी भी स्टोरीलाइन में एक बेबीफेस सुपरस्टार और दूसरा सुपरस्टार हील होता है। इसके साथ रोस्टर में मौजूद रेसलर्स अपने लुक को समय के साथ बदलते रहते हैं। इस वजह से यह अलग भी दिखते हैं। कंपनी के रॉ एवं स्मैकडाउन ब्रांड में बहुत से ऐसे रेसलर्स जो अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत में दाढ़ी नहीं रखते थे।
विंस मैकमैहन की कंपनी में काम करने वाले सभी रेसलर्स बहुत काबिल होते हैं और अगर इन सुपरस्टार को बेहतरीन गिमिक दिया जाए तो यह फैंस के बीच बहुत लोकप्रिय हो सकते हैं। रेसलिंग करियर में सफल होने के लिए सुपरस्टार के पास रिंग और माइक स्किल्स होनी चाहिए ताकि वह फैंस को बेहतरीन मैच दे सके।
आज हम इस आर्टिकल में WWE के उन दिग्गज रेसलर्स पर नजर डालते हैं और देखने की कोशिश करते हैं कि उनका चेहरा दाढ़ी और बिना दाढ़ी के कैसा दिखता है।
10- WWE सुपरस्टार शेमस
शेमस इस समय स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा है। इन्होंने WWE को 2007 में ज्वाइन किया था। विंस की कंपनी में शामिल होने से पहले इन्होंने आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम में बहुत से मैच लड़े थे। शेमस की यह तस्वीर डीवीडी आयरिश व्हिप रेसलिंग कंपनी के द्वारा जारी की गई डीवीडी से ली गई थी।
9- इलायस
WWE सुपरस्टार इस समय स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा है लेकिन अपनी चोट की वजह से यह टीवी से दूर है। इस दिग्गज सुपरस्टार ने विंस की कंपनी में काम करने के लिए 4 बार कॉन्ट्रैक्ट पाने की कोशिश लेकिन हर बार कंपनी ने इन्हें साइन करने से मना कर दिया था।
8- एलिस्टर ब्लैक
एलिस्टर ब्लैक इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा है और पिछले कुछ महीनों से कंपनी इन्हें लगातार पुश दे रही है। इन्होंने WWE में आने से पहले 2002 से लेकर 2016 तक दुनिया की बेहतरीन रेसलिंग कंपनी में काम किया और इसके बाद इन्होंने NXT ब्रांड को ज्वाइन किया था। इन्होंने NXT ब्रांड में बहुत ही अच्छे मैच दिए है और फैंस का मानना है कि यह आने वाले समय में कंपनी के टॉप रेसलर्स में से एक होंगे।
7- द बिग शो
बिग शो कंपनी के सबसे बेहतरीन रेसलर्स में से एक है और इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में बहुत से अच्छे मैच दिए है। 2017 के सितंबर महीने में रॉ ब्रांड के एक एपिसोड में बिग शो और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच स्टील केज मैच देखने को मिला था। इस मैच से के दौरान बिग शो बिना दाढ़ी के थे और इस वजह से इनके इस लुक की सोशल मीडिया पर बहुत चर्चा भी हुई थी।