3- ड्रू मैकइंटायर

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा है और इन्होंने रेसलमेनिया 36 में द बीस्ट को हराकर WWE चैंपियनशिप अपने नाम की थी। इस दिग्गज सुपरस्टार ने 2007 से लेकर 2014 तक कंपनी में काम किया था और इस दौरान इनकी दाढ़ी नहीं थी। विंस की कंपनी में इनका पहला रन बहुत ज्यादा सफल नहीं हुआ था।
2- WWE सुपरस्टार जिंदर महल

जिंदर महल इस समय रॉ ब्रांड का हिस्सा है और इन्होंने हाल ही में कंपनी में अपनी वापसी की है क्योंकि यह अपनी इंजरी की वजह से रेसलिंग से दूर थे। जिंदर महल को भी WWE में पहली बार में सफलता नहीं मिली थी और शुरुआत में यह बिना दाढ़ी के टीवी पर दिखाई देते थे।
1- डेनियल ब्रायन

डेनियल ब्रायन ने जब WWE के साथ कॉन्ट्रैक्ट सा इन किया था तब इनके चेहरे पर कोई दाढ़ी नहीं थी और इन्होंने 2012 में अपनी दाढ़ी बढ़ाने की शुरुआत की थी। इस समय यह स्मैकडाउन ब्रांड का हिस्सा है और इन्होंने अपने रेसलिंग करियर में बहुर सफलता हासिल की और कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह सुपरस्टार आने वाले समय में कंपनी में पार्ट-टाइमर सुपरस्टार की भूमिका निभाते हुए दिख सकता है।