WWE या फिर कोई भी रेसलिंग कंपनी दोस्त और दुश्मनों की कमी नहीं होती है। WWE में काफी सारे रेसलर्स ऐसे भी है जिसकी दोस्ती की मिसाल दी जाती है, जबकि कुछ ऐसे भी है जो एक दूसरे से मिलना तक नहीं पसंद करते हैं। WWE में रिंग में सभी दुश्मन की तरह लड़ते हैं लेकिन रिंग के बाहर ये सब दोस्त बन जाते हैं।WWE में स्टोरीलाइन के चलते काम किया जाता है, हर एक रेसलर को एक कहानी दी जाती है जिसको वो अपने किरदार के साथ निभाता है। उदाहरण के तौर पर, ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने अंडरटेकर (Undertaker) के साथ काफी काम किया और दुश्मनी निभाई लेकिन उनका रिश्ता बैकस्टेज अच्छा है। वहीं WWE की रिंग में बहुत से रेसलर लड़े हैं लेकिन आज हम आपको बताने वाले हैं उन रेसलर्स के बारे में जो काफी अच्छे दोस्त है जिनके बारे में जानकार आपको हैरानी होगी।WWE रेसलर एलेक्सा ब्लिस और एंबर मून View this post on Instagram A post shared by Lexi Kaufman (@alexa_bliss_wwe_)WWE में एलेक्सा ब्लिस और एंबर मून फिलहाल अलग अलग ब्रांड में शामिल हैं और रिंग में परफॉर्म कर रही हैं। दोनों को रिंग में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए जाना जाता है। एलेक्सा ब्लिस मेन रोस्टर में अच्छा काम कर रही हैं तो एंबर मून NXT में फिर से अपना साख जमाने आई हैं। एलेक्सा ब्लिस विमेंस चैंपियन रह चुकी हैं जबकि NXT में मून ने जबरदस्त काम किया है।आपको ये जानकार हैरानी होगी एंबर मून और एलेक्सा ब्लिस बहुत अच्छी दोस्त हैं। हालांकि दोनों ने रिंग में एक बार भी काम नहीं किया है लेकिन दोस्ती दोनों की गहरी है। एलेक्सा ब्लिस को अब Raw विमेंस चैंपियनशिप की पिक्चर में लाया गया है जिसमें वो शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ दिख सकती हैं। वहीं एंबर मून के पास है NXT से मेन रोस्टर में आने का अच्छा मौका है। ब्लिस और मून की दोस्त सोशल मीडिया पर हमेशा दिखती हैं, दोनों एक दूसरे की फोटो शेयर करती रहती हैं। View this post on Instagram A post shared by Ember Moon (@wwe_embermoon)