पिछले सप्ताह का स्मैकडाउन लाइव एपिसोड काफी शानदार रहा था। उस एपिसोड में हमें स्मैकडाउन लाइव विमेंस चैंपियनशिप के लिए नंबर वन कंटेंडर एक मुकाबला देखने को मिला और अब सभी को यह पता लग चुका है कि वह कौन सी महिला रैसलर है जो असुका से स्मैकडाउन लाइव चैंपियनशिप के लिए रॉयल रम्बल में लड़ेंगी।
इसी के साथ हमें एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन के बीच एक अच्छी स्टोरी लाइन देखने को मिली। वहीं एक बार फिर शिंस्के नाकामुरा ने यूनाइटेड स्टेट चैंपियन रूसेव के ऊपर हमला किया। इस सप्ताह की स्मैकडाउन लाइव बस कुछ समय बाद होने वाली है। तो चलिए जान लेते हैं उन पांच रैसलर के बारे में जिनके ऊपर इस स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में सभी की नजरें रहने वाली है।
स्मैकडाउन लाइव में इन रैसलर पर रहेगी नजर-
#5 बैकी लिंच और असुका
खुद को द मेन मानने वाली बैकी लिंच ने पिछले सप्ताह हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में यह साबित कर दिया कि वह आखिर क्यों वुमन चैंपियनशिप के लिए एक और मौका डिजर्व करती हैं? बैकी लिंच ने पिछले सप्ताह स्मैकडाउन लाइव में हुए ट्रिपल थ्रेट मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर और कार्मेला को हराकर असुका के खिलाफ एक और मौका पाया है। अब हमें रॉयल रम्बल में उनका मुकाबला असुका के साथ देखने को मिलेगा।
इस स्मैकडाउन लाइव में हमें यह दोनों महिला रैसलर रिंग में एक दूसरे के सामने खड़ी हुई देखने को मिल सकती है। जहां शायद हमें कोई फाइट देखने को ना मिले, लेकिन इन दोनों के बीच में एक शानदार प्रोमो अवश्य देखने को मिलेगा। इसके अलावा ऐसा भी हो सकता है कि शार्लेट फ्लेयर या कार्मेला में से कोई इस दौरान इनके ऊपर हमला कर दे और इसके बाद हमें इन चारों महिला रैसलर के बीच एक टैग टीम मैच देखने को मिल जाए। जो काफी शानदार होने वाला है।
Get WWE News in Hindi here