WWE SmackDown 15 जनवरी 2019: इन रैसलर पर रहेगी सभी की नजरें

wwe cover image

#4 डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स

Ad
DANIEL BRYAN

पिछलें सप्ताह हुए स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड में हमें चैम्पियन डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स के बीच झड़प देखने को मिली थी। जिसमें एजे स्टाइल्स नें डेनियल ब्रायन के ऊपर हमला कर दिया था। इसके बाद डेनियल ब्रायन को एरिना से भागना पड़ा था। इस सप्ताह के स्मैकडाउन लाइव एपिसोड में हमें एक बार फिर एजे स्टाइल्स और डेनियल ब्रायन देखने को मिलेंगे। लेकिन इस बार इन दोनों में से डेनियल ब्रायन को स्ट्रांग बुक कर सकती है। और डेनियल ब्रायन, एजे स्टाइल्स की पिटाई करते हुए नजर आ सकते हैं।

Ad

#3 नेओमी और मैंडी रोज

MANDY ROSE AND SONIA DEVIL

स्मैकडाउन लाइव में पिछले कुछ समय से मैंडी रोज, नेओमी और उसोज ब्रदर्स के बीच एक दिलचस्प स्टोरी लाइन देखने को मिल रही है। पिछले स्मैकडाउन लाइव में मैंडी रोज ने उसोज ब्रदर्स को द बार टीम के खिलाफ चल रहे मैच में इंटरफेयर किया था। जिस कारण उसोज को उस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। जिसके बाद नेओमी नें मैंडी रोज की बैकस्टेज पिटाई कर दी थी। इस स्मैकडाउन लाइव के इवेंट में हमें नेओमी और मैंडी रोज के बीच मुकाबला देखने को मिल सकता है।

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications