WWE में वर्तमान समय में जारी 2 स्टोरीलाइंस जो फैंस को पसंद आ रही हैं और 2 जो पसंद नहीं आ रही हैं 

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस
WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस और पूर्व NXT चैंपियन कैरियन क्रॉस

WWE इस वक्त अपने अगले पीपीवी Extreme Rules पीपीवी के बिल्ड-अप में व्यस्त है। अभी तक इस पीपीवी के बिल्ड-अप की खास बात यह रही है कि कंपनी ने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) के लिए कई विरोधी सामने ला दिए हैं। यही कारण है कि यह कहना मुश्किल है कि ये दोनों चैंपियंस Extreme Rules पीपीवी में किस सुपरस्टार के खिलाफ अपना टाइटल डिफेंड करते हुए नजर आएंगे।

देखा जाए तो पिछले कुछ समय में Raw के शोज में कुछ सुधार देखने को मिला है और इस चीज का श्रेय रेड ब्रांड में जारी कुछ बेहतरीन स्टोरीलाइंस को जाता है। हालांकि, अभी भी Raw के एपिसोड्स के दौरान कुछ गलतियां देखने को मिल रही है। वहीं, SmackDown काफी लंबे समय से WWE का नंबर वन शो बना हुआ है और इस चीज का काफी हद तक श्रेय यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस को जाता है। इस आर्टिकल में हम WWE में वर्तमान समय में जारी 2 ऐसी स्टोरीलाइंस का जिक्र करने वाले हैं जो फैंस को काफी पसंद आ रही है और 2 जो पसंद नहीं आ रही है।

1- WWE Raw में कैरियन क्रॉस की स्टोरीलाइन फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आ रही हैं

वर्तमान समय में कैरियन क्रॉस को Raw में मॉन्स्टर के रूप में बुक किया जा रहा है। पिछले हफ्ते Raw में उन्होंने रिकोशे को हराया था जबकि इस हफ्ते के एपिसोड के दौरान उन्होंने हम्बर्टो कारिलो को मात दी। क्रॉस की बुकिंग को देखकर ऐसा लग रहा है कि WWE ने उनके लिए रेड ब्रांड में कुछ बड़ा प्लान कर रखा है। हालांकि, फैंस को कैरियन क्रॉस की स्टोरीलाइन कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।

अधिकतर फैंस को क्रॉस का नया कॉस्टयूम बिल्कुल भी पसंद नहीं आया है और वो चाहते हैं कि क्रॉस अपने कॉस्टयूम में बदलाव करें। इसके अलावा फैंस क्रॉस को स्कार्लेट के साथ देखना चाहते हैं और साथ ही उनकी यह भी मांग है कि क्रॉस जिस तरह NXT में अपने मैच के लिए एंट्री करते थे, उस तरह उनकी मेन रोस्टर में भी एंट्री कराई जाए।

1- WWE Raw में फैंस को RK-Bro की स्टोरीलाइन काफी पसंद आ रही है

WWE सुपरस्टार रिडल के रैंडी ऑर्टन के साथ RK-Bro नाम की टीम बनाने के बाद से ही फैंस को इन दोनों सुपरस्टार्स की जोड़ी काफी पसंद आई है। यही वजह है कि RK-Bro को बड़ा पुश दिया गया है और वर्तमान समय में यह टीम Raw टैग टीम चैंपियंस बन चुकी है।

जब भी RK-Bro किसी सैगमेंट या मैच के लिए रिंग में आते हैं तो उन्हें फैंस से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिलती है। इस हफ्ते Raw के एपिसोड के दौरान इस टीम ने WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले & MVP के खिलाफ मैच में अपना Raw टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड किया था और इस मैच में RK-Bro की जीत हुई थी।

2- WWE Raw में फैंस को ईवा मैरी की स्टोरीलाइन पसंद नहीं आ रही है

ईवा मैरी को WWE में वापसी के बाद से ही फैंस का सपोर्ट नहीं मिला है और यही वजह है कि फैंस को उनके स्टोरीलाइन में कुछ खास दिलचस्पी नहीं रही है। फैंस की ईवा मैरी के साथ सबसे बड़ी शिकायत यह रही है कि उन्हें ठीक तरह से रेसलिंग करनी नहीं आती है।

देखा जाए तो ईवा मैरी अपना हील कैरेक्टर काफी अच्छे से निभा रही है लेकिन वर्तमान समय में डूड्रॉप के साथ जारी उनकी स्टोरीलाइन में फैंस कुछ खास दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। आपको बता दें, इस हफ्ते Raw में ईवा मैरी, डूड्रॉप के खिलाफ मैच लड़ती हुई नजर आई थीं लेकिन अंत में ईवा के मैच लड़ने में असमर्थ होने की वजह से डूड्रॉप को इस मैच का विजेता घोषित कर दिया गया था।

2- WWE SmackDown में फैंस को ट्राइबल चीफ रोमन रेंस की स्टोरीलाइन काफी पसंद आ रही है

वर्तमान WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के ट्राइबल चीफ के रूप में सामने आने के बाद से ही फैंस को उनका यह नया रूप काफी पसंद आया है। ट्राइबल चीफ के रूप में रोमन रेंस ने अब तक जॉन सीना, ऐज, डेनियल ब्रायन जैसे सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच में अपना टाइटल रिटेन किया था और अभी भी फैंस की इस स्टोरीलाइन में रूचि बनी हुई है।

खासकर, ब्रॉक लैसनर की वापसी के बाद से ही यह स्टोरीलाइन रोमांचक मोड़ ले चुकी है और फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि इस स्टोरीलाइन में आगे क्या देखने को मिलने वाला है। आपको बता दें, इस हफ्ते WWE SmackDown में फिन बैलर को रोमन रेंस के खिलाफ यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिलने वाला है। यह बात तो पक्की है कि इस मैच के दौरान फिन बैलर, रोमन रेंस को कड़ी टक्कर देने वाले हैं लेकिन इस मैच के दौरान ब्रॉक लैसनर द्वारा दखल की संभावना बनी हुई है इसलिए बैलर शायद ही यह मैच जीत पाएंगे।

Quick Links