WWE को 2 कारणों से ब्रैंड स्प्लिट को खत्म कर देना चाहिए और 3 क्यों ऐसा नहीं होना चाहिए

WWE को ब्रैंड स्प्लिट को खत्म कर देना चाहिए और इन कारणों के आधार पर ऐसा नहीं होना चाहिए
WWE को ब्रैंड स्प्लिट को खत्म कर देना चाहिए और इन कारणों के आधार पर ऐसा नहीं होना चाहिए

#4 खत्म नहीं होना चाहिए: कई रेसलर्स को इस ब्रैंड स्प्लिट के कारण काफी मौके मिले हैं

ब्रैंड स्प्लिट होने के कारण ही तो एजे स्टाइल्स ये कह सके कि SmackDown वो शो है जिसको बेहतर करने में उन्होंने एक बड़ा योगदान दिया है। इसमें दोराय नहीं है क्योंकि बैकी लिंच इस कारण से ही आगे बढ़ सकीं क्योंकि वो SmackDown का हिस्सा थीं। अगर ऐसा नहीं होता तो वो रोंडा राउजी के नाम और काम के आगे विफल हो जातीं।

कोफी किंग्सटन ने जिस कोफीमेनिया से सबको हैरान कर दिया था वो भी इसी के कारण ही संभव हो सका था। ऐसे में आपको अपना ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप ये कह रहे हैं कि एक ब्रैंड स्प्लिट सही नहीं है तो फिर क्या आप इन मौकों को भी सही नहीं मानते हैं। अगर ये मौके सही हैं तो ये बात भी कि ब्रैंड स्प्लिट रहना चाहिए।

#3 खत्म कर देना चाहिए: मौजूदा रिलीज के बाद रोस्टर काफी छोटे हो गए हैं

रोस्टर से कई रेसलर्स के जाने के बाद कई डिवीजन के लिए परेशानी खड़ी हो गई है। विमेंस डिवीजन में अगर ध्यान से देखा जाए तो महज सात ही रेसलर्स SmackDown में हैं जबकि कुछ चेहरों को ही हर हफ्ते टीवी पर मौका दिया जाता है। इन्हीं रेसलर्स को बड़े शोज में भी दिखाया जाता है। इससे किसी को कोई लाभ होता हुआ नहीं दिख रहा है।

अगर जो रेसलर्स पीछे हैं उन्हें आगे आने का मौका मिले तो वो कुछ धमाल कर सकते हैं। ऐसे में आपको अपना ध्यान रखना चाहिए और ये बात भी ध्यान में रखनी चाहिए कि इस तरह के व्यवहार से विंस ने कई रेसलर्स के करियर बेहतर करने की उम्मीद के बाद बेकार कर दिए हैं। इस तरह के बंधन लगा देने से आप हर डिवीजन को कम मौके दे रहे हैं।

Quick Links