#2 खत्म नहीं होना चाहिए: WWE के बड़े स्टार्स दोनों शो में नजर आकर अपनी पावर का बेहतर इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं
ड्रू मैकइंटायर Raw में अच्छा काम कर रहे हैं जबकि रोमन रेंस वैसा ही काम SmackDown में कर रहे हैं। ऐसे में अगर ड्रू कभी SmackDown में आते हैं तो उससे ड्रू को अपने हुनर को दूसरे ब्रैंड में भी दिखाने का मौका मिलेगा पर उनके काम का जो असर Raw में है वो SmackDown पर प्रभाव नहीं ड़ाल सकेगा।
एक रेसलर के लिए खुद पर फोकस करना बेहद जरूरी है और अगर रेसलर दो ब्रैंड्स में दिखेगा तो वो खुद पर फोकस नहीं कर पाएगा। ये एक बड़ी बात है और इसका खामियाजा हमने वाइल्डकार्ड रूल के दौरान देखा था। इसलिए इस ब्रैंड स्प्लिट को खत्म नहीं होना चाहिए। इससे ही सबको फायदा होगा।
#1 खत्म कर देना चाहिए: WWE अपने दोनों ब्रैंड्स को बिल्ड कर पाएगी
2016 में जब सभी रेसलर्स ने पहली बार ब्रैंड स्प्लिट को होते हुए देखा था तो उस समय दोनों ब्रैंड्स अपने आप को बिल्डअप कर पा रहे थे। इस समय के कम रोस्टर के कारण अगर ये खत्म हो जाता है तो रेसलर्स के पास खुद के लिए मौका होगा। इस स्थिति के दुष्परिणाम भी हम सब देख चुके हैं।
ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या ब्रैंड स्प्लिट करना एक सही फैसला है या नहीं? ब्रैंड स्प्लिट होने से कई ड्रीम मैच देखने को नहीं मिलते हैं। अगर कंपनी इस समस्या को दूर कर पाती है तो फिर उसे इस ब्रैंड स्प्लिट को खत्म कर देना चाहिए। एक बड़ा सवाल ये है कि इस स्थिति में Survivor Series का क्या होगा?