साल 2021 अब अंतिम पड़ाव पर है और यह साल WWE के लिए काफी खास रहा है। इस साल WWE ने थंडरडोम एरा से निकलकर एक बार फिर लाइव ऑडियंस के बीच अपने शोज कराना शुरू किया। इसके अलावा इस साल जॉन सीना (John Cena) और ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) जैसे दिग्गज सुपरस्टार्स की यादगार वापसी भी देखने को मिली थी। वहीं, इस साल कई अलग-अलग सुपरस्टार्स को WWE चैंपियन बनने का मौका मिला।हालांकि, इस साल रोमन रेंस (Roman Reigns) अभी तक यूनिवर्सल चैंपियन बने हुए हैं और उन्होंने हाल ही में Crown Jewel में ब्रॉक लैसनर को भी हराया था। इसके अलावा इस साल बैकी लिंच की भी काफी लंबे समय बाद वापसी देखने को मिली। इन सब चीजों के अलावा भी इस साल WWE में काफी कुछ देखने को मिला।देखा जाए तो कई सुपरस्टार्स के लिए यह साल काफी शानदार साबित हुआ जबकि कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए जिनके लिए यह साल काफी खराब साबित हुआ। इस आर्टिकल में हम ऐसे 2 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके लिए साल 2021 काफी यादगार रहा और 2 जिनके लिए खराब साबित हुआ।1- WWE सुपरस्टार रिकोशे के लिए यह साल काफी खराब साबित हुआ View this post on Instagram A post shared by Ricochet (@kingricochet)रिकोशे एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके काफी टैलेंटेड होने के बावजूद भी उन्हें WWE में ज्यादा सफलता नहीं मिली। बता दें, इस साल रिकोशे को ज्यादा मौके नहीं मिले और यह कहना गलत नहीं होगा कि उनके लिए यह साल अभी तक काफी बेकार साबित हुआ है। इस साल रिकोशे को Raw में कम्पीट करने के ज्यादा मौके नहीं मिले और इसके बजाए WWE Main Event में उनका काफी इस्तेमाल किया गया।Mat Men Pro Wrestling Podcast 🎙@MatmenpodcastYour NEW WWE United States Champion #Ricochet #WWE #WWEStompingGounds5:30 AM · Jun 24, 20194311Your NEW WWE United States Champion #Ricochet #WWE #WWEStompingGounds https://t.co/ElES9AeVb4इस साल कुछ समय के लिए रिकोशे को शेमस के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप पिक्चर में आने का मौका मिला था लेकिन रिकोशे यूएस चैंपियन बनने में नाकाम रहे थे। इसके अलावा रिकोशे को MITB लैडर मैच में भी हार मिली थी। बता दें, रिकोशे को इस साल हुए ड्राफ्ट में SmackDown का हिस्सा बनाया गया है और देखना रोचक होगा कि इस ब्रांड में रिकोशे को बेहतर बुकिंग मिलती है या फिर उन्हें पहले जैसी बुकिंग मिलना जारी रहेगी।