WWE में रेसलर्स बड़ा सुपरस्टार बनने का सपना लेकर कदम रखते हैं। कंपनी में आने के बाद कई रेसलर्स बड़ा सुपरस्टार बनने का सपना भी पूरा कर लेते हैं लेकिन कुछ रेसलर्स ऐसे भी हैं जिन्हें WWE में ज्यादा सफलता नहीं मिलती। हालांकि, WWE में बड़ा सुपरस्टार बनने का यह बिल्कुल भी मतलब नहीं है कि वह सुपरस्टार हमेशा के लिए कंपनी में बना रहेगा। इस साल कंपनी ने अपने कई बड़े सुपरस्टार्स को रिलीज करके यह बात साबित कर दी।इसके अलावा कई ऐसे भी सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्होंने इस साल अपनी मर्जी से कंपनी छोड़ी थी। हालांकि, WWE ने अपने कुछ सुपरस्टार्स को कंपनी छोड़ने से रोकने के लिए काफी कोशिश की थी लेकिन कंपनी उन्हें रोक नहीं पाई थी। इस आर्टिकल में हम WWE के 2 ऐसे सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनका कंपनी में आखिरी मैच काफी बेहतरीन था और 2 जिनका मैच कुछ खास नहीं था।1- कर्ट एंगल द्वारा WWE में लड़ा गया आखिरी मैच कुछ खास नहीं थादिग्गज सुपरस्टार कर्ट एंगल ने WWE में अपना आखिरी मैच WrestleMania 35 में लड़ा था। बता दें, कर्ट एंगल का WWE में यह रिटायरमेंट मैच था और इस मैच में उन्होंने बैरन कॉर्बिन का सामना किया था। हालांकि, एंगल अपने आखिरी मैच में जॉन सीना का सामना करना चाहते थे लेकिन इस पीपीवी में उन्हें सीना का सामना करने का मौका नहीं मिल पाया था।411 Wrestling@411wrestlingKurt Angle is happy with the way his career went, but does wish he could have had one last match with John Cena. #KurtAngle #JohnCena #WWE #WrestleMania35 411mania.com/wrestling/kurt…3:47 AM · Apr 11, 20194Kurt Angle is happy with the way his career went, but does wish he could have had one last match with John Cena. #KurtAngle #JohnCena #WWE #WrestleMania35 411mania.com/wrestling/kurt… https://t.co/oB4NfKxDapसीना के खिलाफ मैच नहीं मिलने के बाद एंगल ने रिटायरमेंट मैच में बैरन कॉर्बिन का सामना करने का फैसला किया। हालांकि, यह मैच कुछ खास नहीं था और यही नहीं इस मैच के अंत में कॉर्बिन, एंगल को पिन करके मैच जीतने में कामयाब रहे थे। वहीं, फैंस एंगल को उनके रिटायरमेंट मैच में हारते हुए देखकर हैरान रह गए थे। देखा जाए तो WWE द्वारा कर्ट को कंपनी में उनके आखिरी मैच में जीत के लिए बुक करना चाहिए था।