WWE में हाल ही में ड्राफ्ट की समाप्ति हुई है और ड्राफ्ट की वजह से WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown के रोस्टर में काफी बदलाव आ चुका है। हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), बिग ई (Big E) जैसे कुछ बड़े सुपरस्टार्स को उनके ब्रांड द्वारा रिटेन किया गया है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) फ्री एजेंट रहने वाले हैं।ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें हराना काफी मुश्किल है और कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स ही उन्हें हरा पाए हैं। लैसनर के अलावा भी WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें हरा पाना काफी मुश्किल रहा है। यही वजह है कि कई सुपरस्टार्स के लंबे समय तक ना हारने की वजह से उस सुपरस्टार की अनडिफिटेड स्ट्रीक कायम हो जाती है। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे 2 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी साल 2021 में अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट गई और 2 जिनकी स्ट्रीक अभी भी बरकरार है।4- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस की अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट चुकी हैComicBook.com@ComicBook#WWE’s #KarrionKross reveals idea behind his new gear! - comicbook.com/wwe/news/wwes-…9:37 AM · Oct 7, 202111#WWE’s #KarrionKross reveals idea behind his new gear! - comicbook.com/wwe/news/wwes-… https://t.co/J0odJY2DY5कैरियन क्रॉस को NXT में ताकतवर सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया था और इस ब्रांड में उन्हें कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया था। इसके बाद जब उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ तो ऐसा लगा रहा था कि उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रहने वाली है। हालांकि, Raw में कैरियन क्रॉस के पहले ही मैच में जैफ हार्डी रोलअप के जरिए उन्हें हराने में कामयाब रहे थे। इसी हार के जरिए कैरियन क्रॉस की अनडिफिटेड स्ट्रीक भी टूट गई थी।Ringside News@ringsidenews_#KarrionKross is drafted to #WWERaw #Garza & #Humberto to #SmackDown #AlexaBliss is drafted to #WWERAW #Cesaro is drafted to #SmackDown7:32 AM · Oct 5, 2021378#KarrionKross is drafted to #WWERaw #Garza & #Humberto to #SmackDown #AlexaBliss is drafted to #WWERAW #Cesaro is drafted to #SmackDown https://t.co/e3e1bcn5Kvइसके बाद Raw में कीथ ली, कैरियन क्रॉस को क्लीन तरीके से हराने में कामयाब रहे थे। वहीं, क्रॉस NXT Takeover:36 में समोआ जो के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल हार गए थे। हालांकि, वर्तमान समय में कैरियन क्रॉस को काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिल रही है लेकिन अभी तक उन्हें किसी फ्यूड में शामिल नहीं किया गया है। बता दें, हाल ही में संपन्न हुए WWE ड्राफ्ट में क्रॉस को रेड ब्रांड द्वारा रिटेन किया गया था।