WWE में हाल ही में ड्राफ्ट की समाप्ति हुई है और ड्राफ्ट की वजह से WWE के दोनों ब्रांड्स Raw और SmackDown के रोस्टर में काफी बदलाव आ चुका है। हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns), बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), बिग ई (Big E) जैसे कुछ बड़े सुपरस्टार्स को उनके ब्रांड द्वारा रिटेन किया गया है। इसके अलावा ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) फ्री एजेंट रहने वाले हैं।
ब्रॉक लैसनर एक ऐसे सुपरस्टार हैं जिन्हें हराना काफी मुश्किल है और कुछ चुनिंदा सुपरस्टार्स ही उन्हें हरा पाए हैं। लैसनर के अलावा भी WWE में कई ऐसे सुपरस्टार्स हुए हैं जिन्हें हरा पाना काफी मुश्किल रहा है। यही वजह है कि कई सुपरस्टार्स के लंबे समय तक ना हारने की वजह से उस सुपरस्टार की अनडिफिटेड स्ट्रीक कायम हो जाती है। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे 2 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनकी साल 2021 में अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट गई और 2 जिनकी स्ट्रीक अभी भी बरकरार है।
4- WWE सुपरस्टार कैरियन क्रॉस की अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट चुकी है
कैरियन क्रॉस को NXT में ताकतवर सुपरस्टार के रूप में पेश किया गया था और इस ब्रांड में उन्हें कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया था। इसके बाद जब उनका मेन रोस्टर डेब्यू हुआ तो ऐसा लगा रहा था कि उनकी अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रहने वाली है। हालांकि, Raw में कैरियन क्रॉस के पहले ही मैच में जैफ हार्डी रोलअप के जरिए उन्हें हराने में कामयाब रहे थे। इसी हार के जरिए कैरियन क्रॉस की अनडिफिटेड स्ट्रीक भी टूट गई थी।
इसके बाद Raw में कीथ ली, कैरियन क्रॉस को क्लीन तरीके से हराने में कामयाब रहे थे। वहीं, क्रॉस NXT Takeover:36 में समोआ जो के खिलाफ मैच में अपना NXT टाइटल हार गए थे। हालांकि, वर्तमान समय में कैरियन क्रॉस को काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिल रही है लेकिन अभी तक उन्हें किसी फ्यूड में शामिल नहीं किया गया है। बता दें, हाल ही में संपन्न हुए WWE ड्राफ्ट में क्रॉस को रेड ब्रांड द्वारा रिटेन किया गया था।
3- WWE में डेमियन प्रीस्ट की स्ट्रीक बरकरार है
WWE मेन रोस्टर में डेब्यू के बाद से ही डेमियन प्रीस्ट को काफी स्ट्रॉन्ग बुकिंग मिल रही है और ऐसा लग रहा है कि कंपनी प्रीस्ट को WWE का अगला बड़ा बेबीफेस स्टार बनाना चाहती है। यही वजह है कि प्रीस्ट के मेन रोस्टर में आने के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार सिंगल्स मैच में उन्हें हरा नहीं पाया है। वर्तमान समय में प्रीस्ट Raw में यूएस चैंपियन बने हुए हैं और यूएस चैंपियन के रूप में उन्होंने ड्रू मैकइंटायर, शेमस और जैफ हार्डी जैसे कुछ बड़े सुपरस्टार्स को हराया है।
हाल ही में संपन्न हुए Extreme Rules पीपीवी में प्रीस्ट ने शेमस और जैफ हार्डी को हराकर अपना टाइटल रिटेन किया था। इसके अलावा प्रीस्ट ने इस हफ्ते Raw में भी हार्डी को मात दी थी। यह देखना रोचक होगा कि कौन सा सुपरस्टार उनके अगले प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आने वाला है।
2- WWE में डीमन फिन बैलर की अनडिफिटेड स्ट्रीक टूट चुकी है
WWE सुपरस्टार फिन बैलर के खतरनाक रूप डीमन किंग को कुछ समय पहले तक मेन रोस्टर में कोई भी सुपरस्टार हरा नहीं पाया था। हालांकि, यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने Extreme Rules में डीमन फिन बैलर को हराकर उनकी विनिंग स्ट्रीक समाप्त कर दी थी।
बता दें, कई फैंस डीमन फिन की स्ट्रीट टूटने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे। वर्तमान समय में फिन बैलर को SmackDown से हटाकर Raw का हिस्सा बनाया जा चुका है। यह देखना रोचक होगा कि इस ब्रांड में बैलर किस सुपरस्टार के खिलाफ अपना पहला फ्यूड शुरू करने वाले हैं।
1- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस की अनडिफिटेड स्ट्रीक अभी भी बरकरार है
WWE SummerSlam 2020 में वापसी के बाद से ही रोमन रेंस का नया रूप देखने को मिला था। वापसी के एक हफ्ते बाद ही रोमन रेंस यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे और उनके हील सुपरस्टार के रूप में वापसी के बाद से ही कोई भी सुपरस्टार उन्हें हरा नहीं पाया है।
हालांकि, Crown Jewel में रोमन रेंस के ब्रॉक लैसनर के खिलाफ हारने का खतरा जरूर बना हुआ है। यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में ब्रॉक लैसनर, रोमन को हरा पाते हैं या फिर रोमन, ब्रॉक को हराकर अपनी अनडिफिटेड स्ट्रीक जारी रखेंगे।