साल 2019 डब्लू डब्लू ई (WWE) के लिए खास रहा है। कई बदलाव और कई बड़ी चीजें इस साल देखने को मिली हैं। सभी पीपीवी में कुछ ना कुछ सरप्राइज या नए चैंपियन देखने को मिले हैं। इस साल स्मैकडाउन भी फॉक्स में चला गया। जिसके बाद रेटिंग में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली। कुल मिलाकर देखा जाए तो ये साल पूरा सरप्राइज भरा रहा।आइए जानते हैं हाइलाइट्स के जरिए इस साल क्या-क्या हुआ।यह भी पढ़े: रेसलिंग की 6 सच्चाई जो फैंस मानना नहीं चाहते # बैकी लिंच ने रचा इतिहास। शार्लेट फ्लेयर को एलिमिनेट कर जीता विमेंस रॉयल रंबल मैच# सैथ रॉलिंस बने नंबर वन। ब्रॉन स्ट्रोमैन को हराकर जीता मेंस रॉयल रंबल मैच