Dana Brooke: WWE 24/7 चैंपियन डैना ब्रुक (Dana Brooke) ने हाल ही ट्विटर पर सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) पर निशाना साधा है। सैथ ने रॉ (Raw) के एपिसोड में डैना को लेकर कुछ बातें बोली थी और वो एक तरह से उनकी बेइज्जती कर रहे थे। इसी कारण ब्रुक ने गुस्से में जवाब दिया। हाल ही यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन सैथ रॉलिंस ने ऑस्टिन थ्योरी के Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने को लेकर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर ऑस्टिन, अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस के बजाय WWE 24/7 चैंपियन डैना ब्रुक पर अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश करते हैं तो उनके पास टाइटल जीतने की ज्यादा संभावना है।यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन सैथ रॉलिंस द्वारा दिए गए इस बयान पर WWE 24/7 चैंपियन डैना ब्रुक ने रिएक्शन दिया और उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा, "यह बहुत ही बचकाना बयान है। मैंने हर दिन कड़ी मेहनत की है और मैं ऐसी बकवास सुनना पसंद नहीं करूंगी। मैं दावा करती हूं कि मैं कंपनी की सबसे ज्यादा मेहनती महिलाओं में से एक हूं। मैंने कभी भी ऑफ नहीं लिया है और मैं चोट के बाद भी काम करती रही हूं। मैंने कई बार साबित किया है कि मैं किसी भी पोजीशन में अच्छा कर सकती हूं और मैं ये काम खुशी से करती हूं।"Dana Brooke WWE@DanaBrookeWWETalk is CHEAP!! I work my ass off every single day & will not tolerate this shit anymore! I can promise you I am the hardest working WOMAN around, never have I taken off work, always worked through injuries, proved multiple times I can fit any position given & DO IT W/ A SMILE! twitter.com/skwrestling_/s…Sportskeeda Wrestling@SKWrestling_"Theory has a better chance cashing in on Dana Brooke!" - @WWERollins #WWERaw #WWE5794534"Theory has a better chance cashing in on Dana Brooke!" - @WWERollins 💀#WWERaw #WWE https://t.co/IOPOPH94rWTalk is CHEAP!! I work my ass off every single day & will not tolerate this shit anymore! I can promise you I am the hardest working WOMAN around, never have I taken off work, always worked through injuries, proved multiple times I can fit any position given & DO IT W/ A SMILE! twitter.com/skwrestling_/s…WWE 24/7 चैंपियन डैना ब्रुक ने फैन पर निकाला गुस्साउनके इस ट्वीट पर एक फैन ने जवाब देते हुए उनकी बेइज्जती करने की कोशिश की। इसपर WWE 24/7 चैंपियन डैना ब्रुक ने जवाब देते हुए लिखा, "मैं हर दिन कड़ी मेहनत कर रही हूं और अपने मौके का इंतजार कर रही हूं। तुम कहाँ पर हो? अपने कीबोर्ड के पीछे छिपकर बैठे हो। मेरी जगह पर आकर देखो, कुछ कदम चल भी नहीं पाओगे।"Dana Brooke WWE@DanaBrookeWWE@GanjaVeteran Working my ass off everyday- staying ready.. where are u?? Hiding behind a keyboard … walk a mile in my shoes .. you wouldn’t last ten steps!134071@GanjaVeteran Working my ass off everyday- staying ready.. where are u?? Hiding behind a keyboard … walk a mile in my shoes .. you wouldn’t last ten steps!बता दें कि WWE 24/7 चैंपियन डैना ब्रुक अगस्त के बाद से लाइव टीवी पर नज़र नहीं आई है। ऐसे में फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही वो टीवी पर दिखाई दे सकती हैं। यह देखना दिलचस्प रहेगा कि WWE आने वाले समय में उन्हें किस तरह से बुक करता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।