साल 2019 करीब आ रहा है और WWE का 2018 के सभी एपिसोड खत्म हो गए हैं। भले ही साल 2018 कुछ खराब रहा हो और WWE द्वारा की गई बुकिंग ने फैंस को ज्यादा प्रभावित नहीं किया लेकिन यह इस साल कुछ शानदार पल बनाने में कामयाब भी रहा है।
कुछ बेहतरीन पल और इस साल होने वाली कुछ बड़े सुपरस्टारों की वापसी ने साल 2018 को शानदार बनाने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई। ट्रिपल एच, अंडरटेकर और शॉन माइकल जैसे बड़े सुपरस्टार इस साल WWE रिंग में मैच लड़ते हुए भी नजर आये।
आइये नजर डालते साल 2018 के 3 सबसे सर्वश्रेष्ठ मुकाबलों पर:
1. रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर : रैसलमेनिया 34
इस लिस्ट में सबसे पहला मुकाबला रोमन रेंस बनाम ब्रॉक लैसनर का है। ये मुकाबला WWE के सबसे बड़े PPV इवेंट रैसलमेनिया 34 में दोनों सुपरस्टारों के बीच हुआ था। ये मुकाबला WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुआ था और ब्रॉक लैसनर अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड कर रहे थे। ये मुकाबला दोनों ही सुपरस्टारों के लिए उनके करियर के बेहतरीन मुकाबलों में से एक था।
इस मैच की शुरुआत में ही ब्रॉक ने रोमन पर हमेशा की तरह सुप्लेक्स का इस्तेमाल किया। रिंग के बाहर भी इन दोनों रैसलरों के बीच लड़ाई हुई दोनों ने ही एक दूसरे को अनाउंस टेबल पर भी पटक दिया था । लगातार 5 एफ-5 खाने के बाद भी रोमन ने हार नहीं मानी। रोमन पूरी ताकत से लड़े। इस मैच में रोमन के सिर में बेहद चोट भी आई उनके सिर से खून भी निकल रहा था और ब्रॉक ने मौका पाते ही एक बार फिर एफ-5 दे मारा और रोमन मैच हार गए।
Get WWE News in Hindi Here
2. ब्रॉन स्ट्रोमैन VS रोमन रेन्स : हैल इन ए सैल केज
साल 2018 का दूसरी सबसे बेहतरीन मुकाबला हैल इन ए सैल का था। ये मुकाबला एक बड़े स्टील केज के अंदर WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए रोमन रेन्स और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुआ था। इस मैच में सुपरस्टार मिक फॉली खुद रैफरी का रोल निभा रहे थे। फैंस को इन दोनों रैसलरों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला।
मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन के साथी रैसलर्स ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर ने मैच में दखल देने की कोशिश भी की। लेकिन रोमन के शील्ड भाई डीन एम्ब्रोज और सैथ रॉलिन्स ने आकर उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। ब्रॉक लैसनर इस मैच के बीच में आ गए और वे केज तोड़कर रिंग में आए और दोनों ही रैसलरों की जमकर धुनाई की।
ये मुकबला वहीं रोक दिया गया। दरअसल, इन तीनों सुपरस्टारों के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए राइवलरी काफी बढ़ गयी थी। हालांकि मैच अपने अंतिम परिणाम तक नहीं पहुंच पाया लेकिन इन तीनों की राइवलरी के कारण ये सबसे धमाकेदार मैच रहा।
3. ट्रिपल एच VS अंडरटेकर: सुपर-शो-डाउन
इस लिस्ट में तीसरा सबसे धमाकेदार मैच अंडरटेकर और ट्रिपल एच के बीच है। यह मुकाबला सुपर-शो-डाउन इवेंट में हुआ था जो ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में हुआ था। यह एक नो डिसक्वालिफिकेशन मैच था और इसकी वजह से स्टील चेयर्स और हैमर का भी जमकर इस्तेमाल हुआ।
अंडरटेकर साल में सिर्फ 2 या 3 बार नजर आते हैं। जबकि ट्रिपल एच काफी समय बाद मुकाबला लड़ते हुए नजर आये। इन दोनों ही बड़े सुपरस्टारों के बीच इससे पहले बहुत बार धमाकेदार और रोमांचक मुकाबले देखने को मिल चुके हैं। दोनों ही सुपरस्टार जब भी आपस में भिड़ते हैं फैंस बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं और इसी वजह से WWE सुपर-शो-डाउन में इनके बीच मुकाबला रखा गया।
इस मुकाबले में भी दोनों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन ट्रिपल एच इस बार जीतने में कामयाब हुए और उन्होंने अंडरटेकर को हरा दिया।