WWE में 3 सबसे बेहतरीन मैच जो साल 2023 में देखने को मिले 

WWE में साल 2023 में कई धमाकेदार मैच देखने को मिले
WWE में साल 2023 में कई धमाकेदार मैच देखने को मिले

WWE: WWE के लिए साल 2023 बिजनेस के हिसाब से काफी फायदेमंद साबित हुआ और कंपनी ने इस साल अपने प्रीमियम लाइव इवेंट्स में कई रिकॉर्ड बनाए। रॉयल रंबल (Royal Rumble) इस साल का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट था। वहीं, सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series) 2023 साल 2023 का WWE का आखिरी प्रीमियम लाइव इवेंट साबित हुआ।

ट्रिपल एच के नेतृत्व में मैनेजमेंट इस साल प्रीमियम लाइव इवेंट्स में कई बेहतरीन मैचों का आयोजन कराती हुई दिखाई दी। इनमें से कुछ मैचों ने फैंस के मन में अलग छाप छोड़ी। इस आर्टिकल में हम 3 सबसे बेहतरीन मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में साल 2023 में देखने को मिले।

3- WWE आईसी चैंपियन Gunther vs Drew McIntyre vs Sheamus (WrestleMania 39)

youtube-cover

गुंथर ने WrestleMania 39 में ड्रू मैकइंटायर और शेमस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट मैच में अपना आईसी टाइटल डिफेंड किया था। यह हार्ड हीटिंग कॉन्टेस्ट था और इस मुकाबले में इन तीनों सुपरस्टार्स ने अपना सबकुछ झोंक दिया था। इस मैच में इन तीनों के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली थी।

ये तीनों सुपरस्टार्स मैच में एक-दूसरे के खिलाफ अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करने में भी कोई कसर नहीं छोड़ रहे थे। इस वजह से ड्रू, गुंथर और शेमस तीनों ही थककर चूर हो गए थे लेकिन कोई भी हार मानने को तैयार नहीं था। हालांकि, अंत में गुंथर ने मैकइंटायर को पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया था।

2- Bad Bunny vs Damian Priest (WWE Backlash 2023)

youtube-cover

बैड बनी ने Backlash 2023 में सैन जुआन स्ट्रीट फाइट मैच में डेमियन प्रीस्ट का सामना किया था। बनी प्रोफेशनल रेसलर नहीं हैं लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से सभी को शॉक कर दिया था। उन्होंने इस स्ट्रीट फाइट मैच के लिए होमटाउन क्राउड से जबरदस्त रिएक्शन के बीच एरीना में एंट्री की थी और उनके हाथ में केंडो स्टिक थी। यह खतरनाक मैच था और इस मुकाबले में हथियारों का काफी इस्तेमाल देखने को मिला था।

इस मैच में बैड बनी को क्राउड का पूरा सपोर्ट था और लाइव ऑडियंस के लाउड रिएक्शन ने इस मैच को यादगार बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। बनी ने भी फैंस को निराश ना करते हुए डेमियन प्रीस्ट को तगड़ी फाइट दी थी। इस मैच में जजमेंट डे और LWO का भी दखल देखने को मिला था। इसके बाद कार्लिटो और सावियो वेगा ने नजर आकर सभी को हैरान कर दिया था। अंत में, फेमस रैपर ने प्रीस्ट को बनी डिस्ट्रॉयर देकर धमाकेदार जीत दर्ज की थी।

1- अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियन Roman Reigns vs Sami Zayn (Elimination Chamber 2023)

youtube-cover

सैमी ज़ेन ने Royal Rumble 2023 में द ब्लडलाइन के खिलाफ होकर रोमन रेंस के साथ दुश्मनी की शुरूआत की थी। इसके बाद ज़ेन को अपने होमटाउन मॉन्ट्रियल में हुए Elimination Chamber 2023 में रेंस के खिलाफ टाइटल मैच लड़ने का मौका मिला था। सैमी इस मुकाबले में बदला लेने के इरादे से उतरे थे। उन्होंने इस मुकाबले में रोमन की हालत खराब कर दी थी।

यही नहीं, सैमी ज़ेन स्पीयर खाने के बाद किकआउट करने में कामयाब रहे थे। इस मुकाबले में बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मेंस के साथ-साथ शानदार स्टोरीटेलिंग भी देखने को मिली थी। जिमी उसो जहां मैच में ट्राइबल चीफ की मदद करते हुए दिखाई दिए थे, वहीं, जे उसो ने सैमी पर हमला करने से इंकार कर दिया था। इसके बाद ज़ेन ने जे को गलती से स्पीयर दे दिया था। जल्द ही, हेड ऑफ द टेबल ने बेबीफेस सुपरस्टार को कई चेयर शॉट्स देने के बाद उन्हें स्पीयर देते हुए अपना टाइटल रन जारी रखा था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now