WWE को वर्तमान समय में AEW से कम्पटीशन का सामना करना पड़ रहा है। इस चीज का सबसे बड़ा कारण सीएम पंक (Cm Punk), डेनियल ब्रायन (Daniel Bryan) और एडम कोल (Adam Cole) जैसे पूर्व WWE सुपरस्टार्स का AEW जॉइन करना रहा है। खासकर, सीएम पंक के डेब्यू की वजह से AEW को काफी सुर्खियां मिली है। बता दें, लगातार पिछले दो हफ्तों से AEW, Raw को डेमो रेटिंग में पछाड़ती हुई आई है और यह WWE के लिए बिल्कुल भी अच्छी खबर नहीं है।यही कारण है कि पिछले कुछ समय से WWE में बदलाव का दौर जारी है। यही नहीं, WWE ने NXT को पूरी तरह बदलकर रख दिया है और इस हफ्ते के जरिए NXT के नए एरा की शुरूआत हो चुकी है। यह देखना रोचक होगा कि WWE आने वाले समय में AEW जैसे कम्पटीशन से किस तरह निपटने वाली है। इस आर्टिकल में हम 3 ऐसे बड़े फैसलों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE को AEW के दबाव में आकर लेने पड़े।3- WWE द्वारा ब्रॉक लैसनर की वापसी कराना View this post on Instagram A post shared by Brock Lesnar (@brock._.lesnar)सीएम पंक ने 21 अगस्त को AEW में डेब्यू करते हुए काफी सुर्खियां बटोरी थी। बता दें, पंक ने 7 साल बाद रेसलिंग रिंग में कदम रखा था और पंक के डेब्यू के बाद फैंस ने उन्हें खूब चीयर किया था। इसके एक दिन बाद ब्रॉक लैसनर ने भी SummerSlam 2021 के जरिए WWE में वापसी करते हुए सभी को हैरान कर दिया था। रिपोर्ट्स की माने तो ब्रॉक लैसनर की वापसी कराने का फैसला अंतिम समय में लिया गया था।WWE@WWE"Why didn't you tell @WWERomanReigns I was going to be at #SummerSlam?" 😮#SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle @WWEUsos5:43 AM · Sep 11, 20215725791"Why didn't you tell @WWERomanReigns I was going to be at #SummerSlam?" 😮#SmackDown @BrockLesnar @HeymanHustle @WWEUsos https://t.co/ITdk3FUYYbरिपोर्ट्स में यह भी बताया गया कि AEW में सीएम पंक के डेब्यू के बाद क्रिएट हुए हाइप को कम करने के लिए ब्रॉक लैसनर की वापसी कराई गई थी। ब्रॉक लैसनर ने वापसी के बाद अपने नए लुक की वजह से काफी सुर्खियां बटोरी थी और उन्हें भी फैंस ने काफी चीयर किया था। बता दें, Crown Jewel 2021 के लिए यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच बुक किया जा चुका है।