WWE दुनिया भर की सबसे बड़ी रेसलिंग कंपनी है और इस कंपनी के इतिहास में कई बेहतरीन मैच देखने को मिल चुके हैं। कोई भी मैच तभी बेहतरीन बन पाता है जब सुपरस्टार्स उस मैच में अपना 100% प्रतिशत देते हैं और कई बार तो यह भी देखा गया जब WWE सुपरस्टार्स ने फैंस का मनोरंजन करने के लिए मैच के दौरान काफी रिस्क लिया था। यही वजह है कि कई सुपरस्टार्स मैच के दौरान चोटिल हो जाते हैं और अगर उनकी चोट ज्यादा गंभीर होती है तो उन्हें लंबे समय के लिए एक्शन से दूर होना पड़ता है।कई बार यह भी देखा गया है जब सुपरस्टार्स को चैंपियन रहते हुए चोट लग गई थी। देखा जाए तो किसी भी सुपरस्टार का चैंपियन रहते चोटिल होना काफी दुखद होता है और इस वजह से कई बार सुपरस्टार्स को अपना टाइटल छोड़ने के लिए भी मजबूर होना पड़ा था। इस आर्टिकल में हम ऐसे 3 मौकों का जिक्र करने वाले हैं जब सुपरस्टार्स ने चोटिल होने के बाद अपना टाइटल छोड़ दिया था और 2 मौके जब टाइटल नहीं छोड़ा था।1- WWE सुपरस्टार समोआ जो को हाल ही में इंजरी की वजह से अपना NXT टाइटल छोड़ना पड़ाWow. Samoa Joe has relinquished the #WWENXT Championship. 👇 https://t.co/8AawGOgNGr— Sportskeeda Wrestling (@SKWrestling_) September 12, 2021WWE सुपरस्टार समोआ जो ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए घोषणा करते हुए कहा कि वह इंजरी की वजह से अपना NXT टाइटल छोड़ रहे हैं। बता दें, समोआ जो तीन बार के NXT चैंपियन रह चुके हैं और उन्होंने अपना तीसरा टाइटल NXT Takeover:36 में कैरियन क्रॉस को हराकर जीता था। समोआ जो को इस मैच से कुछ हफ्ते पहले ही रिंग में वापसी करने की अनुमति मिली थी। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)यही कारण है कि उनका इतनी जल्दी चोटिल हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें, इस हफ्ते NXT में पीट डन, काइल ओ'राइली, टॉमैसो सिएम्पा और एलए नाइट के बीच फेटल फोर वे मैच होना था और इस मैच के विजेता को समोआ जो का अगला चैलेंजर बनाया जाना था। हालांकि, समोआ द्वारा उनका टाइटल छोड़ने की वजह से इस मैच को WWE NXT चैंपियनशिप मैच बनाने का फैसला किया जा सकता है।