WWE के 3 सुपरस्टार्स जिनसे ब्रॉक लैसनर को बदला लेना अभी बाकी है

WWE में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस से बदला ले सकते हैं
WWE में ब्रॉक लैसनर, रोमन रेंस से बदला ले सकते हैं

WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने SummerSlam 2021 के जरिए लंबे समय बाद टेलीविजन पर अपनी वापसी की थी और वापसी के बाद उनका रिंग में रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ आमना-सामना देखने को मिला था। हालांकि, SummerSlam के बाद से ही लैसनर WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं और अब खबर है कि इस हफ्ते SmackDown में उनकी वापसी होने वाली है। आपको बता दें, लैसनर के वर्तमान WWE कॉन्ट्रैक्ट की अवधि डेढ़ साल है।

इस कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से लैसनर आने वाले समय में 8-12 मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे और ऐसा लग रहा है कि उनका पहला मैच रोमन रेंस के खिलाफ देखने को मिल सकता है। अब जबकि, लैसनर की वापसी हो चुकी है, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनसे उन्हें अपना पुराना बदला लेना बाकी है। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनसे ब्रॉक लैसनर को बदला लेना बाकी है।

3- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से ब्रॉक लैसनर को बदला लेना बाकी है

WWE में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच काफी लंबी दुश्मनी देखने को मिल चुकी है और जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच होना तय है। आपको बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स आखिरी बार SummerSlam 2018 में भिड़े थे और इस मैच में रोमन रेंस ने लैसनर को हराते हुए उनके 504 दिन लंबे यूनिवर्सल चैंपियन रन का अंत कर दिया था।

चूंकि, यह इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी मैच था इसलिए ब्रॉक लैसनर अपनी इस हार का अभी तक रोमन रेंस से बदला नहीं ले पाए हैं। वर्तमान समय में रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन का 365 दिनों से ज्यादा का समय बीत चुका है और ब्रॉक, रोमन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराकर उनकी बादशाहत खत्म करते हुए उनसे अपना बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर को इस चीज में सफलता मिल पाती है या नहीं। संभव है कि पॉल हेमन, रोमन से बदला लेने में ब्रॉक लैसनर की मदद कर सकते हैं।

2- ब्रॉक लैसनर को WWE सुपरस्टार सैथ रॉलिंस से बदला लेना बाकी है

youtube-cover

WWE SummerSlam 2019 में ब्रॉक लैसनर ने सैथ रॉलिंस के खिलाफ मैच में अपना यूनिवर्सल टाइटल डिफेंड किया था। हालांकि, सैथ रॉलिंस इस मैच के दौरान पूरी तरह फिट नहीं थे लेकिन इसके बावजूद भी वह ब्रॉक लैसनर को हराकर नए यूनिवर्सल चैंपियन बनने में कामयाब रहे थे। देखा जाए तो जिस वक्त ब्रॉक लैसनर, रॉलिंस के हाथों अपना टाइटल हार गए थे, उस वक्त उन्हें टाइटल जीते हुए केवल 28 दिन हुए थे।

आपको बता दें, SummerSlam 2019 में इन दोनों WWE सुपरस्टार्स के बीच आखिरी बार मैच देखने को मिला था और लैसनर को रॉलिंस से अपनी हार का बदला लेना अभी बाकी है। WWE वर्तमान समय में शायद ही सैथ रॉलिंस vs ब्रॉक लैसनर का मैच कराना चाहेगी। हालांकि, अगर लैसनर आने वाले समय में नए यूनिवर्सल बनते हैं तो रॉलिंस के खिलाफ उनका मैच कराने का फैसला किया जा सकता है। इसके बाद ब्रॉक लैसनर, सैथ रॉलिंस को मैच में बुरी तरह हराते हुए उनसे अपना पुराना बदला ले सकते हैं।

1- ब्रॉक लैसनर को WWE में ड्रू मैकइंटायर से बदला लेना अभी बाकी है

youtube-cover

ब्रॉक लैसनर और ड्रू मैकइंटायर के बीच WWE में दुश्मनी की शुरुआत 2020 Royal Rumble मैच के दौरान हुई थी। आपको बता दें, Royal Rumble मैच में ब्रॉक लैसनर लगातार सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करते जा रहे थे और उन्हें रोकने वाला कोई नहीं था। इसके बाद ड्रू मैकइंटायर ने मैच में एंट्री ली थी और वह रिकोशे की मदद से लैसनर को एलिमिनेट करने में कामयाब रहे थे और मैकइंटायर इस मैच के विजेता भी बने थे।

Royal Rumble विजेता होने की वजह से मैकइंटायर को WrestleMania 36 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ WWE चैंपियनशिप मैच में लड़ने का मौका मिला था और इस मैच में मैकइंटायर, लैसनर को हराकर नए WWE चैंपियन बने थे। यह लैसनर का WWE में आखिरी मैच था और उन्हें मैकइंटायर से Royal Rumble और WrestleMania में मिली हार का बदला लेना अभी बाकी है।

चूंकि, पिछली बार इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच खाली एरीना में कराया गया था इसलिए WWE आने वाले समय में लाइव ऑडियंस के सामने इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच कराने का फैसला कर सकती है। अगर यह मैच होता है तो यह देखना रोचक होगा कि इस मैच में लैसनर, मैकइंटायर को हराकर उनसे अपना बदला ले पाते हैं या नहीं।

Quick Links