WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर (Brock Lesnar) ने SummerSlam 2021 के जरिए लंबे समय बाद टेलीविजन पर अपनी वापसी की थी और वापसी के बाद उनका रिंग में रोमन रेंस (Roman Reigns) के साथ आमना-सामना देखने को मिला था। हालांकि, SummerSlam के बाद से ही लैसनर WWE टेलीविजन पर नजर नहीं आए हैं और अब खबर है कि इस हफ्ते SmackDown में उनकी वापसी होने वाली है। आपको बता दें, लैसनर के वर्तमान WWE कॉन्ट्रैक्ट की अवधि डेढ़ साल है।इस कॉन्ट्रैक्ट के हिसाब से लैसनर आने वाले समय में 8-12 मैच लड़ते हुए दिखाई देंगे और ऐसा लग रहा है कि उनका पहला मैच रोमन रेंस के खिलाफ देखने को मिल सकता है। अब जबकि, लैसनर की वापसी हो चुकी है, कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनसे उन्हें अपना पुराना बदला लेना बाकी है। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनसे ब्रॉक लैसनर को बदला लेना बाकी है।3- WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस से ब्रॉक लैसनर को बदला लेना बाकी है View this post on Instagram A post shared by Brock Lesnar (@brock._.lesnar)WWE में ब्रॉक लैसनर और रोमन रेंस के बीच काफी लंबी दुश्मनी देखने को मिल चुकी है और जल्द ही इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक बार फिर मैच होना तय है। आपको बता दें, ये दोनों सुपरस्टार्स आखिरी बार SummerSlam 2018 में भिड़े थे और इस मैच में रोमन रेंस ने लैसनर को हराते हुए उनके 504 दिन लंबे यूनिवर्सल चैंपियन रन का अंत कर दिया था। View this post on Instagram A post shared by Joe Anoai aka “Roman Reigns” (@romanreigns)चूंकि, यह इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आखिरी मैच था इसलिए ब्रॉक लैसनर अपनी इस हार का अभी तक रोमन रेंस से बदला नहीं ले पाए हैं। वर्तमान समय में रोमन रेंस के यूनिवर्सल चैंपियनशिप रन का 365 दिनों से ज्यादा का समय बीत चुका है और ब्रॉक, रोमन को यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच में हराकर उनकी बादशाहत खत्म करते हुए उनसे अपना बदला लेना चाहेंगे। हालांकि, यह देखना रोचक होगा कि ब्रॉक लैसनर को इस चीज में सफलता मिल पाती है या नहीं। संभव है कि पॉल हेमन, रोमन से बदला लेने में ब्रॉक लैसनर की मदद कर सकते हैं।