WWE SummerSlam में ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) ने जिंदर महल (Jinder Mahal) का सामना किया था और इस मैच में ड्रू मैकइंटायर को जिंदर महल को हराने में ज्यादा दिक्कत नहीं हुई थी। देखा जाए तो इन दोनों स्टार्स का फ्यूड फैंस को कुछ खास पसंद नहीं आया था और ऐसा लग रहा है कि ये दोनों ही सुपरस्टार्स अब इस फ्यूड से आगे बढ़ चुके हैं। SummerSlam में मिली हार के बाद जिंदर महल पिछले हफ्ते हफ्ते Raw में मंसूर का सामना करते हुए दिखाई दिए थे।वहीं, ड्रू मैकइंटायर ने पिछले हफ्ते Raw में नए यूएस चैंपियन डेमियन प्रीस्ट के साथ मिलकर टैग टीम मैच में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले & शेमस की टीम का सामना किया था। बॉबी लैश्ले द्वारा इस मैच को बीच में ही छोड़कर जाने का फायदा उठाकर मैकइंटायर, शेमस को क्लेमोर किक देकर अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहे थे। View this post on Instagram A post shared by Drew McIntyre (@dmcintyrewwe)देखा जाए तो बॉबी लैश्ले के चैंपियन रहते मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप पिक्चर का हिस्सा नहीं बन सकते हैं इसलिए फैंस यह जानना चाहते हैं कि मैकइंटायर का अगला प्रतिद्वंदी कौन होने वाला है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जो कि ड्रू मैकइंटायर के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आ सकते हैं।3- WWE सुपरस्टार इलायस, ड्रू मैकइंटायर के अगले प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आ सकते हैंLONG LIVE ELIAS.THE @WWE SUPERSTAR.@IAmEliasWWE#WWERaw pic.twitter.com/6lkV3rVCw2— WWE (@WWE) August 24, 2021इलायस इस वक्त WWE Raw में कैरेक्टर चेंज से गुजर रहे हैं और WWE वीडियो पैकेज के जरिए इलायस के नए रूप को दर्शकों के सामने हाइप कर रही है। खुद इलायस का मानना है कि उनके पुराने रूप की मृत्यु हो चुकी है इसलिए सभी यह जानने को उत्सुक हैं कि उनका नया रूप किस तरह का होने वाला है।संभव है कि WWE जल्द ही इलायस की टेलीविजन पर वापसी करा सकती है और ड्रू मैकइंटायर को उनका पहला प्रतिद्वंदी बनाया जा सकता है। चूंकि, ड्रू मैकइंटायर एक मेन इवेंट स्टार हैं इसलिए उनके खिलाफ फ्यूड के जरिए इलायस का Raw में अपने करियर की नई शुरुआत करना सही रहेगा।