WWE इस वक्त अपने सभी शोज को रोमांचक बनाने में जुटी हुई है और यही वजह है कि इस वक्त कंपनी में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं। WWE पहले ही यह घोषणा कर चुकी है कि NXT में जल्द ही बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। रेटिंग्स वॉर में NXT के AEW से लगातार पिछड़ने की वजह से विंस मैकमैहन को NXT की बागडोर अपने हाथों में लेनी पड़ी और यह देखना रोचक होगा कि वह इस शो की रेटिंग कितनी हद तक बढ़ा पाते हैं।इसके अलावा शोज को रोचक बनाए रखने के लिए कई बड़े सुपरस्टार्स के लिए एक से ज्यादा सुपरस्टार्स को उनके दुश्मन के रूप में बुक किया गया है। WWE ने यह कदम शायद इसलिए उठाया ताकि डिजर्विंग सुपरस्टार्स को शो में समय बिताने का मौका मिल सके। इस आर्टिकल में हम WWE के ऐसे 3 बड़े सुपरस्टार्स का जिक्र करने वाले हैं जिनके इस वक्त कंपनी में कई दुश्मन मौजूद हैं।3- WWE Raw में रैंडी ऑर्टन के कई दुश्मन मौजूद हैं View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)WWE SummerSlam में रैंडी ऑर्टन, रिडल के साथ मिलकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच में एजे स्टाइल्स & ओमोस को हराते हुए नए चैंपियन बने थे। चैंपियन बनने के बाद से ही ऑर्टन के रेड ब्रांड में कई दुश्मन हो चुके हैं। एजे स्टाइल्स & ओमोस इस वक्त रैंडी ऑर्टन और रिडल के सबसे बड़े दुश्मन हैं और वो दोनों सुपरस्टार्स एक बार फिर चैंपियन बनने की कोशिश कर रहे हैं। View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)वाइकिंग रेडर्स भी Raw के टॉप टैग टीम्स में से एक होने की वजह से वर्तमान चैंपियंस रैंडी ऑर्टन & रिडल के दुश्मन बन चुके हैं। इन दोनों टीम्स के अलावा और भी कई टीम्स रैंडी ऑर्टन & रिडल के खिलाफ चैंपियनशिप मैच में जगह बनाना चाहती हैं और यही वजह है कि इस हफ्ते Raw में रैंडी ऑर्टन & रिडल के नए चैलेंजर के लिए 7 टीम टर्मोइल मैच होना है। इसके अलावा पिछले हफ्ते Raw में बॉबी लैश्ले के साथ भी ऑर्टन की दुश्मनी शुरू होने के संकेत मिले थे।