WWE में कई रेसलर्स आए और कई रेसलर्स गए लेकिन विंस मैकमैहन को कोई फर्क नहीं पड़ा। कोरोना काल में WWE ने कितने लोगों को कंपनी से बाहर किया। इस लिस्ट में बड़े-बड़े नाम भी शामिल थे। ऐसा नहीं है कि जो WWE से एक बार बाहर गया तो वापसी नहीं करता। कई रेसलर्स WWE में फिर से आना चाहते हैं लेकिन कंपनी के पास उनके लिए कोई कहानी नहीं है। WWE में काफी सुपरस्टार्स ऐसे भी है जिनको पहले रिलीज कर दिया गया था लेकिन जब उन्होंने वापसी की, तो जबरदस्त हिट हुए। यहां हम बात करने वाले हैं कुछ ऐसे रेसलर्स की जिसमें कुछ WWE में वापसी करना चाहते हैं जबकि कुछ वापसी के मूड में नहीं है।#) WWE में आना चाहते हैं ब्रॉन स्ट्रोमैन View this post on Instagram A post shared by Adam Scherr (@adamscherr99)WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को इस साल रिलीज कर दिया था। हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने EC3 के साथ एक रेसलिंग प्रमोशन में काम किया। हालांकि वो दूसरी कंपनी को भी ज्वाइन करने का मन बना रहे हैं। पूर्व चैंपियन को उम्मीद है कि WWE से उनको वापसी का कॉल आएगा। खबरों की माने तो ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में वापसी करना चाहते हैं लेकिन कंपनी के पास कोई स्टोरीलाइन नहीं है। अब देखना होगा कि क्या ब्रॉन स्ट्रोमैन की वापसी कभी WWE की रिंग में होती है या नहीं।#) अंडरटेकर अब वापसी नहीं करना चाहते हैं View this post on Instagram A post shared by Undertaker (@undertaker)WWE हो या फिर रेसलिंग वर्ल्ड अंडरटेकर को अपने काम के लिए जाना जाता है। अंडरटेकर अब रेसलिंग से रिटायर हो चुके हैं और वो अब फिर से रिंग में नहीं उतरना चाहते हैं। टेकर अब दूसरे कामों में लगे हैं जैसे वो नेटफ्लिक्स की फिल्म में दिखाई दिए। एक इंटरव्यू के दौरान अंडरटेकर ने साफ किया था वो अब रिंग में नहीं आने वाले हैं, क्योंकि वो अपने काम से फैंस को निराश नहीं करना चाहते।