WWE में फैंस ने किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट को काफी बार देखा होगा क्योंकि ये टूर्नामेंट किसी भी सुपरस्टार की जिंदगी बदल देता है। अब WWE पहली बार विमेंस में क्वीन क्राउन टूर्नामेंट करवाने वाला है। WWE में काफी सारी प्रोमो के जरिए इस टूर्नामेंट को प्रमोट किया जा रहा है।इस हफ्ते SmackDown में कार्मेला ने लिव मॉर्गन और जेलिना वेगा ने टोनी स्टॉर्म को हराते हुए टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई। Raw में भी इस टूर्नामेंट के पहले राउंड के दो मुकाबले होने वाले हैं।इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के ऊपर नजर डालेंगे जोकि पहले क्वीन क्राउन टूर्नामेंट को जीत सकती हैं:WWE कार्मेला रच सकती हैं इतिहास View this post on Instagram A post shared by Leah Van Dale (@carmellawwe)WWE में पूर्व चैंपियन कार्मेला को नया गिमिक दिया गया है। कार्मेला को अब धीरे धीरे अच्छा पुश दिया जा रहा है और उन्हें सबसे खूबसूरत विमेन के रूप में दिखाया जा रहा है। कार्मेला विमेंस डिवीजन के लिए बेहद अहम हैं और रोस्टर में शानदार काम कर रही हैं।ऐसे में WWE कार्मेला को क्वीन क्राउन में विजेता बनाकर अच्छा पुश दे सकता है। ये इसलिए भी क्योंकि कार्मेला का पिछला रन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था। पहले राउंड के मैच में लिव मोर्गन को हराया अब दूसरे राउंड में जेलिना वेगा के खिलाफ मैच होना है। निश्चित ही उनके करियर के लिए यह टूर्नामेंट जीतना काफी अहम साबित हो सकता है।