WWE की 3 सुपरस्टार्स जो पहला Queens of the Ring टूर्नामेंट जीत सकती हैं

Ankit
WWE Crown Jewel में होगा Queen of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल
WWE Crown Jewel में होगा Queen of the Ring टूर्नामेंट का फाइनल

नटालिया भी बन सकती हैं क्वीन क्राउन विजेता

ये नाम सुनकर आपको हैरानी होगी लेकिन नटालिया को WWE पुश दे सकता है। नटालिया ने कंपनी को काफी साल दिए हैं और उन्हें हमेशा से वो पुश नहीं मिला जिसकी वो हकदार रहीं। बता दें कि Crown Jewel में नटालिया और लेसी इवांस ने इतिहास रचा था क्योंकि सऊदी अरब में दोनों रेसलर ने पहला विमेंस मैच लड़ा था। ऐसे में WWE नटालिया को फिर से इतिहास रचने का मौका दे सकता है। क्वीन क्राउन जीतने से नटालिया के करियर को भी अच्छा पुश मिल जाएगा और विमेंस डिवीजन में नई कहानियों का आगाज हो सकता है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now