जानिए कौन से 3 सबसे बेकार मैच रहे जो WWE में साल 2023 में देखने को मिले हैं

WWE में साल 2023 में हुए कुछ मैच काफी साधारण थे
WWE में साल 2023 में हुए कुछ मैच काफी साधारण थे

WWE: साल 2023 का अंत होने में लगभग एक हफ्ता रह गया है। बता दें, WWE द्वारा अब इस साल बचे हुए समय में किसी भी लाइव शो का आयोजन नहीं किया जाना है। साल 2023 के रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) के आखिरी एपिसोड में इस साल हुई बेहतरीन चीज़ों को दिखाया जाएगा। कंपनी ने इस साल NXT के आखिरी एपिसोड को पहले ही टेप कर लिया है।

यह कहना गलत नहीं होगा कि ट्रिपल एच के जिम्मेदारी संभालने के बाद से ही WWE के शोज बेहतर हुए हैं। यही नहीं, दिग्गज ने इस साल कई बेहतरीन मैच बुक करके फैंस का काफी मनोरंजन किया था। साल 2023 में WWE में कुछ ऐसे मुकाबले भी देखने को मिले जो कि काफी बेकार रहे थे। इस आर्टिकल में हम 3 सबसे बेकार मैचों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE में साल 2023 में देखने को मिले।

3- WWE दिग्गज Shane McMahon vs The Miz (WrestleMania 39)

youtube-cover

WrestleMania 39 Night 2 में द मिज़ और स्नूप डॉग के सैगमेंट के दौरान शेन मैकमैहन ने WWE में वापसी की थी। इसके थोड़ी देर बाद ही शेन और मिज़ के बीच मैच की शुरूआत हो गई थी। मुकाबला शुरू होने के बाद मैकमैहन ने पूर्व आईसी चैंपियन पर कई पंच लगाए और वो रिंग में इधर-उधर भागते हुए दिखाई दिए।

इसी बीच शेन मैकमैहन बुरी तरह चोटिल हो गए और वो मैच लड़ना जारी नहीं रख पाए थे। इसके बाद स्नूप ने मुकाबले में शेन की जगह ली थी। बता दें, मशहूर रैपर ने रिंग में आने के बाद द मिज़ पर जबरदस्त हमला कर दिया था और उन्हें पीपल्स एल्बो देकर पिन करते हुए जीत हासिल की थी।

2- रोंडा राउज़ी vs शेना बैज़लर (WWE SummerSlam 2023)

रोंडा राउज़ी ने SummerSlam 2023 में शेना बैज़लर का MMA Rules मैच में सामना किया था। यह रोंडा का WWE में आखिरी मैच था लेकिन उनकी कंपनी से ठीक तरह विदाई नहीं हो पाई। MMA Rules मैच होने की वजह से ऐसा लगा था कि इस मैच में MMA रिंग की तरह खतरनाक फाइट देखने को मिलेगी।

हालांकि, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला और यह मुकाबला फैंस की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया। अंत में, शेना बैज़लर ने रोंडा राउज़ी को किराफुदा क्लच में जकड़कर टेक्निकल नॉकआउट के जरिए जीत हासिल की थी। बता दें, रोंडा WWE छोड़ने के बाद इंडीपेंडेट सर्किट में कुछ मैच लड़ते हुए दिखाई दे चुकी हैं।

1- WWE दिग्गज Brock Lesnar vs Bobby Lashley (Elimination Chamber 2023)

ब्रॉक लैसनर ने सऊदी अरब में हुए Elimination Chamber 2023 इवेंट में बॉबी लैश्ले का सामना किया था। यह मैच शुरू होने के बाद ये दोनों सुपरस्टार्स अपने बड़े मूव्स का इस्तेमाल करके एक-दूसरे का बुरा हाल करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें, यह मैच 5 मिनट से भी कम समय में समाप्त हो गया था।

इस मुकाबले के अंतिम पलों में जब बॉबी लैश्ले ने ब्रॉक लैसनर को हर्ट लॉक में जकड़ रखा था तो लैसनर ने खुद को आजाद करने के लिए लैश्ले को लो ब्लो दे दिया था। इस वजह से रेफरी ने मैच को DQ के जरिए अंत कर दिया था। यह बीस्ट इंकार्नेट और द ऑलमाइटी के बीच WWE में हुआ आखिरी मैच था और इस बड़ी राइवलरी का DQ के जरिए अंत करना सही नहीं था।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now