WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए
अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और जो गलत साबित होनी चाहिए

#4 गलत साबित होनी चाहिए: WWE दोबारा से टूर शुरू करना चाहती है

WrestleMania 37 में फैंस मौजूद थे लेकिन वो एरिना की कुल क्षमता के एक तिहाई थे। इसके बाद ये सवाल उठने शुरू हुए कि कंपनी अपने टूर्स को फिर से कब शुरू करने वाली है। ऐसे में खबर आई कि जब भी कंपनी अपना अगला शो फैंस के साथ करेगी, वो ही उसके टूर की शुरुआत होगी। ये बात थोड़ा हैरान करने वाली है।

SummerSlam इस आधार पर वो पल और शो हो सकता है जहाँ फैंस एरिना में होंगे और उसके बाद ही कंपनी टूर शुरू कर सकती है। अगर ये पूरी सावधानी के साथ नहीं किया जा रहा है तो इसे नहीं ही किया जाना चाहिए। इससे किसी को फायदा नहीं होगा खासकर तब जब इसके कारण कोई परेशानी खड़ी हो जाए।

#3 सच साबित होनी चाहिए: डेनियल ब्रायन के बारे में AEW का रिएक्शन सामने आया

डेनियल ब्रायन को लेकर रिएक्शन सामने आया
डेनियल ब्रायन को लेकर रिएक्शन सामने आया

डेनियल ब्रायन वो रेसलर हैं जिनका सम्मान रेसलिंग जगत में किया जाता है और उन्हें बेहद पसंद भी किया जाता है। उनके कॉन्ट्रैक्ट के खत्म होने की खबर जैसे ही बाहर आई वैसे ही AEW से इसको लेकर प्रतिक्रिया भी आ गई जिसके मुताबिक वो अब भी WWE के साथ हैं और आगे भी रहेंगे।

ये एक अच्छी बात है खासकर इसलिए क्योंकि डेनियल ब्रायन रिंग में धमाल करते हैं। उनके आने से रेसलिंग को फायदा मिलता है और वो WWE के साथ दस साल से हैं। ऐसे में वो भले ही एक पार्ट टाइमर बन जाएं लेकिन उन्हें WWE को नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि वो उनके करियर के लिए अच्छा नहीं है।

Quick Links