#2 गलत साबित होनी चाहिए: एलिस्टर ब्लैक का प्रोमो SmackDown में इसलिए नहीं था
एलिस्टर ब्लैक का प्रोमो मात्र तीन से चार मिनट का होता है और उसे इस हफ्ते के SmackDown एपिसोड में जगह नहीं मिली। ये बेहद हैरान करने वाली बात है क्योंकि इस समय एलिस्टर का किरदार आगे बढ़ रहा है। इस समय कोई भी गलती उनके किरदार और करियर के लिए नुकसानदेह हो सकती है।
एलिस्टर ब्लैक का प्रोमो इसलिए टीवी पर नहीं दिखाई दिया क्योंकि बाकी के सेगमेंट तय समय से अधिक समय के हो रहे थे। अगर इस कारण को मान भी लिया जाए तो ये WWE के टाइम मैनेजमेंट पर बड़े सवाल खड़े करता है। उन्हें किसी भी तरह से एक ऐसे सुपरस्टार से मौके नहीं छीनने चाहिए जो छह महीने के बाद वापस आया है।
#1 सच साबित होनी चाहिए: आर-के-ब्रो को लेकर कंपनी के पास बड़े प्लान हैं
रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की टीम को सिर्फ कुछ समय के लिए नहीं बनाया गया है बल्कि कंपनी इन दोनों को Raw टैग टीम टाइटल वाली कहानी का हिस्सा बनाना चाहती है। ये एक बड़ी बात है क्योंकि रैंडी ऑर्टन और मैट रिडल की जोड़ी ने फैंस को खासा एंटरटेन किया है।
अगर ये दोनों टाइटल की दौड़ में आ जाते हैं तो उससे कहानियों को भी फायदा होगा और रेसलर्स को भी उससे मदद मिलेगी। ओमोस अपना पहला मैच जीते हैं जबकि एजे स्टाइल्स WWE में पहली बार टैग टीम चैंपियन बने हैं। रिडल के पास टैग टीम का अनुभव है लेकिन रैंडी ऑर्टन इनमें सबसे अनुभवी हैं।