WWE से जुड़ी 3 अफवाहें जो सच साबित होनी चाहिए और 2 जो गलत साबित होनी चाहिए

WWE से जुड़ी अफवाहें जो सच और गलत साबित होनी चाहिए
WWE से जुड़ी अफवाहें जो सच और गलत साबित होनी चाहिए

#2 WWE से जुड़ी अफवाहें जो गलत साबित होनी चाहिए: ब्रॉक लैसनर की WrestleMania 37 में वापसी

Ad
Ad

ब्रॉक लैसनर वो रेसलर हैं जो भले ही पार्ट टाइम काम करते हों लेकिन फिर भी काफी फैंस इन्हें पसंद करते हैं जबकि कई अन्य इन्हें नापसंद करते हैं। ब्रॉक लैसनर को लेकर ये खबरें थीं कि इनका कॉन्ट्रैक्ट WrestleMania 36 के बाद एक्सपायर हो गया था जिसकी वजह से ये तबसे रिंग में नजर नहीं आए हैं।

बॉबी लैश्ले के WWE चैंपियन बनने के बाद ऐसे कयास थे कि ब्रॉक उनके अगले विरोधी होंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ। ड्रू मैकइंटायर उनके WrestleMania अपोनेंट होंगे। ऐसे में ये बात देखने वाली है कि क्या ब्रॉक जल्द वापसी नहीं करने वाले हैं। ये एक बड़ा बदलाव होगा जो किसी भी प्रकार से अच्छा नहीं है।

#1 WWE से जुड़ी अफवाह जो सच साबित होनी चाहिए: पार्ट टाइम रेसलर्स WrestleMania का हिस्सा नहीं होंगे

Ad

WrestleMania 37 2014 के बाद पहला ऐसा WrestleMania होगा जिसमें पार्ट टाइम रेसलर्स नहीं होंगे। आपको याद होगा कि गोल्डबर्ग Royal Rumble में मैच का हिस्सा थे जबकि अंडरटेकर ने Survivor Series में रिंग से दूरी की घोषणा की थी। इसके बाद भी ऐसी खबरें आईं कि पार्ट टाइम रेसलर्स रिंग में नजर आ सकते हैं।

इस आर्टिकल के लिखे जाने तक टेकर, गोल्डबर्ग या सीना WrestleMania के लिए कंफर्म नहीं हैं। ये एक अच्छी बात है और WWE को ये समझना होगा कि एक रेसलर के लिए उसका प्रदर्शन बेहद महत्वपूर्ण होता है। इसके लिए आपको लगातार काम कर रहे रेसलर्स को मौका देना होता है जो वो इस बार कर रहे हैं।

Quick Links

Edited by Amit Shukla
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications