#2 गलत होनी चाहिए: शॉन माइकल्स एक रेसलर के एंट्रेंस टाइम में हुई कटौती के लिए जिम्मेदार हैं
रेसलिंग में एक रेसलर का थीम सांग एक बड़ी भूमिका निभाता है। ऐसे में अगर किसी रेसलर के थीम सांग और एंट्रेंस टाइम को कम कर दिया जाएगा तो कई रेसलर अपना वो इम्पैक्ट नहीं बना पाएंगे जिसकी उम्मीद होती है। NXT में रेसलर्स अपनी पहचान और लोगों के बीच अपनी पकड़ बना रहे होते हैं।
अगर उन्हें वहीं पर मौका नहीं मिलेगा तो आगे आनेवाले समय में उनके काम को और कमतर समझा जा सकता है। ऐसी खबरें हैं कि ये फैसला All Elite Wrestling के साथ चल रही रेटिंग्स वॉर के कारण लिया गया था। ये नियम इस समय भी प्रभावी है जो समझ से परे है क्योंकि उनका विरोधी अब अलग समय पर आता है।
#1 सच होनी चाहिए : नो कम्पीट क्लॉज खत्म हो सकता है
WWE जब भी रेसलर्स को रिलीज करती है तो उन्हें नब्बे दिन तक कहीं और नहीं लड़ने की शर्त के साथ ही रिलीज किया जाता है। इसकी वजह से रेसलर्स के पास कोई काम नहीं होता है। इस दौरान वो बुकिंग और साइन तो कर सकते हैं लेकिन वो कहीं भी यानी किसी रेसलिंग प्रोमोशन या रिंग में नहीं नजर आ सकते हैं।
एलिस्टर ब्लैक और ब्रॉन स्ट्रोमैन को इसमें ढ़ील मिली और अब ऐसी खबर है कि कंपनी इस क्लॉज को ही खत्म करने वाली है। ये एक अच्छी बात है क्योंकि रेसलर्स को अपने हुनर को दिखाने के लिए नब्बे दिनों का इंतजार नहीं करना चाहिए। वो रिलीज होने के अगले पल ही कहीं भी काम कर सकेंगे तो उससे सबको फायदा होगा।