WWE में पिछले कुछ समय में कुछ ऐसे मैच देखने को मिल चुके हैं जिनके बारे में फैंस ने पहले से कल्पना नहीं की थी। उदाहरण के लिए, कुछ हफ्ते पहले Raw में यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस (Roman Reigns) vs WWE चैंपियन बिग ई (Big E) vs बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) का शानदार ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला था। इसके अलावा इसी शो के दौरान द ब्लडलाइन vs न्यू डे का ड्रीम मैच देखने को मिला था।फैंस को उम्मीद थी कि यह ड्रीम मैच किसी बड़े पीपीवी में देखने को मिलेगा लेकिन यह मैच Raw के एक एपिसोड के लिए बुक किया गया था। अभी भी कई ऐसे मैच हैं जिन्हें फैंस WWE में देखना चाहते हैं, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि फैंस को इन मैचों को देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 4 जबरदस्त मैचों का जिक्र करने वाले हैं जिनके लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।4- WWE Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर vs SmackDown विमेंस चैंपियन बैकी लिंच View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)इस हफ्ते Raw में बैकी लिंच, शार्लेट फ्लेयर के साथ मिलकर टैग टीम मैच में बियांका ब्लेयर & साशा बैंक्स का सामना करते हुए दिखाई दी थीं। इस मैच के दौरान सभी सुपरस्टार्स के बीच फाइट हो गई थी और बैकी भी शार्लेट फ्लेयर से भिड़ती हुई दिखाई दी थीं। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच मैच देखने के लिए फैंस को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है।बता दें, हाल ही में हुए ड्राफ्ट में शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के ब्रांड बदल दिए गए थे। अगर बैकी Crown Jewel में अपना SmackDown विमेंस टाइटल रिटेन करने में सफल रहती हैं तो ऐसा लगा रहा है कि ब्रांड बदलते वक्त वो Raw विमेंस चैंपियन शार्लेट फ्लेयर से अपना टाइटल बदल सकती हैं। WWE में पहले भी शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच दुश्मनी देखने को मिल चुकी हैं और याद दिला दें, बैकी ने यादगार हील टर्न शार्लेट पर हमला करते हुए ही लिया था।